GGSIPU Online Education: इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने B.Ed के लिए शुरू किया पहला यूट्यूब चैनल
इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी बीएड विभाग ने लॉकडाउन में B.Ed के छात्रों को शिक्षा देने के लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू किया. इसके द्वारा स्टूडेंट्स करें बीएड की ऑनलाइन पढ़ाई

IPU Online education: कोरोना महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन में सभी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बंद कर दिए गए हैं. इस भीषण संकट में भी छात्रों की पढ़ाई अवरुद्ध न हो पाए इसलिए देश के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थानों ने डिजिटल एजुकेशन की तरफ बहुत तेजी से कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने केवल बीएड स्टूडेंट्स के लिए एक ऐसा यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से बीएड के छात्र लॉक डाउन में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
आईपीयू ऑनलाइन शिक्षा यूट्यूब के द्वारा
इस यूट्यूब चैनल के बारे में गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन प्रो. धनंजय जोशी ने बताया कि इस यूट्यूब चैनल से केवल इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के बीएड छात्रों को ही लाभ नहीं होगा बल्कि इससे पूरे देश के बीएड कर रहे छात्रों को लाभ होगा. क्योंकि पूरे देश के सभी संस्थानों में बीएड के पाठ्यक्रम में लगभग एकरूपता (लगभग समानता) है.
डीन के अनुसार इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से बीएड कर रहे छात्रों की संख्या लगभग सात हजार के करीब है. जीजीएसआईपीयू के एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन प्रो. धनंजय जोशी ने यह भी बताया कि कालांतर में छात्रों की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा विषय से सम्बंधित स्टडी मटेरियल, शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान से सम्बंधित मटेरियल भी छात्रों के साथ शेयर किए जाएंगे.
डिजिटल एजुकेशन/ऑनलाइन एजुकेशन एक सशक्त माध्यम
जीजीएसआईपीयू के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने इस यूट्यूब चैनल के बारे में बताया कि इस लॉकडाउन ने हम सबको यह सिखा दिया है कि डिजिटल एजुकेशन/ऑनलाइन एजुकेशन आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त माध्यम बनेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























