विदेशी पढ़ाई के लिए भारतीय स्टूडेंट्स में होड़, कोविड के बाद भी पांच साल का रिकॉर्ड बना दिया
पिछले सालों के मुकाबले इस साल काफी ज्यादा संख्या में छात्र विदेश गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 30 नवंबर तक स्टूडेंट वीजा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 6,48,678 है.

Indian Students Foreign Visa: बीते वर्षों में भले ही कोरोना के चलते लोगों की अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं प्रभावित हुई हों. चाहे फिर वो पर्यटन की दृष्टि से हो या फिर रोजगार की सब में गिरावट आई है. लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि बीते 11 महीनों में विदेश जाने के मामले में भारतीय छात्रों ने रिकॉर्ड बनाया है. बीते 11 महीनों में रिकॉर्ड संख्या में भारतीय छात्र वीजा लेकर विदेश गए हैं. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (Bureau of Immigration) को ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक 30 नवंबर 2022 तक 6,48,678 छात्र स्टूडेंट वीजा पर विदेश गए हैं. जो कि बीते 05 सालों की तुलना में बेहद ज्यादा हैं.
ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के रिकॉर्ड के अनुसार 2019 में रिकॉर्ड संख्या में भारतीय विदेश गए थे, जिसमें 2.52 करोड़ से ज्यादा भारतीय अलग-अलग देशों में विभिन्न उद्देश्यों के चलते गए थे. वहीं, 2022 में 30 नवंबर तक विदेश जाने वाले लोगों की संख्या 1.83 करोड़ है. डेटा के मुताबिक पश्चिम एशियाई देशों में नौकरियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा ज्यादा हुई हैं. आंकड़े बताते हैं कि यदि साल 2019 में 6.17 लाख भारतीय कनाडा गए, तो 2022 के पहले 11 महीनों में ही यह संख्या 6.60 लाख तक पहुंच गई है. इसी प्रकार 30 नवंबर, 2022 तक 7.54 लाख भारतीय ब्रिटेन गए हैं, जबकि 2019 में यह संख्या 7.45 लाख थी.
क्या बोले आईआईएमएडी के अध्यक्ष
द हिन्दू से बातचीत में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट, केरल के अध्यक्ष, एस इरुदाया राजन ने कहा है कि ये सच है कि देश से विदेशों में छात्र प्रवास कर रहे हैं. विदेश जाने वाले युवाओं की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि छात्र कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएस में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने जा रहे हैं, इससे देश के आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-
RSMSSB ने जारी किया सीईटी एग्जाम को लेकर अहम नोटिस, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















