ITI स्टूडेंट्स और ट्रेनर्स के लिये भारत सरकार ने लॉन्च की ऑनलाइन क्लासेस
Ministry Of Skill Development And Entrepreneurship, Government Of India ने बड़ा कदम उठाते हुये आईटीआई स्टूडेंट्स और ट्रेनर्स के लिये ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ की हैं.

Government Launches Online Classes For Students And Trainers: मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, गर्वनमेंट ऑफ इंडिया ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स में इनरोल कराने वाले स्टूडेंट्स के लिये ऑनलाइन क्लासेस लॉन्च की है.
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग की मदद से लगभग दो लाख स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रिर्सोसेस उपलब्ध कराये जायेंगे. दरअसल ये छात्र बाकी छात्रों की तरह ही पूरे देश में हुये लॉकडाउन के कारण अपनी कक्षाओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
यहां खास बात यह है कि यह कक्षाएं स्टूडेंट्स के साथ-साथ ट्रेनर्स के लिये भी हैं. इनकी मदद से वे अपने स्टूडेंट्स को गाइड कर सकते हैं. एमएसडीई द्वारा उठाये गये इस कदम से पूरा क्यूरिकुलम ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा.
इस ई-लर्निंग कंटेट में वीडियो लेसन, मॉक टेस्ट्स और क्वेश्चन पेपर्स आदि शामिल हैं. यह क्यूरिकुलम भारत स्किल्स पोर्टल के माध्यम से उपबल्ध कराया गया है जोकि मोबाइल फ्रेंडली साथ ही डाउनलोड किया जा सकने वाला एप्लीकेशन है.
सारे उपलब्ध प्लेटफॉर्म हैं फ्री –
इस बारे में एमएसडीई का कहना है कि मिनिस्ट्री अपनी तरफ से सारे संभव कदम उठा रही है ताकि इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स, ट्रेनर्स और आईटीआई की फैकल्टी पढ़ाई जारी रख सकें और इस काम में उन्हें किसी प्रकार के अवरोध का सामाना न करना पड़े.
यहां तक की इसी क्रम में सरकार द्वारा उपलब्ध सभी प्लेटफॉर्म्स और पोर्टल्स फ्री में एक्सेस किये जा सकते हैं. इनके लिये स्टूडेंट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार यह सुनिश्चित करेगा कि उनके द्वारा दिये गये टूल्स से छात्र बिना किसी बाधा के अपने पाठ्यक्रमों के संपर्क में बने रहें और सीखने का कार्य निरंतर चलता रहे.
यही नहीं हाल ही में, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने अपने ई-स्किल पोर्टल के माध्यम से 400 से अधिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की है. ये पाठ्यक्रम बुनियादी रोजगार क्षमता से लेकर व्यापार-उन्मुख पाठ्यक्रमों तक के कौशल को बढ़ाने में मदद करेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















