CISF Admit Card 2022: कांस्टेबल पदों के लिए फिजिकल परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
CISF PET Admit Card 2022: इस भर्ती अभियान के द्वारा सीआईएसएफ में 1149 पदों को भरा जाना है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

CISF Constable PET Admit Card 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से जुड़ा अहम नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार 26 अगस्त 2022 से 10 अक्टूबर 2022 के बीच परीक्षा का फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा कुल मिला कर 41 केंद्रों पर की जाएगी तो वहीं एडमिट कार्ड 16 अगस्त से जारी कर दिए जाएंगे. आवेदन करने वाले अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट cisf.rectt.in पर अधिक जानकारी ले सकते है.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के द्वारा कांस्टेबल (फायर) के 1149 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये हैं मानक
सीआईएसएफ के पीईटी के दौरान उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है. अधिकारियों के बोर्ड द्वारा ऊंचाई बार टेस्ट और पीईटी (रन) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन के लिए जांच की जाएगी. पद के लिए शारीरिक मानक ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी तय की गई है.
वेतन
जिन अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा उन्हें लेवल 3 के अनुसार वेतन दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को मासिक भुगतान के रूप में 21 हजार 700 रुपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये महीने मिलेगा. आपको बता दें कि 29 जनवरी 2022 से इन पदों पर आवेदन मांगे गए थे.
इन चरणों के द्वारा डाउनलोड करें एडमिट
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की अधिकारिक वेबसाइट cisf.rectt.in पर जाएं.
- चरण 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद कांस्टेबल (फायर) के लिंक पर जाएं.
- चरण 3: अब जो नया पेज खुला है उस पर उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
- चरण 5: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
Constable Recruitment 2022: बिहार में निकली कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















