CGPSC PCS 2022: छत्तीसगढ़ PCS परीक्षा का नोटिस जारी, 189 पद के लिए 1 दिसंबर से करें आवेदन
Chhattisgarh PCS Exam 2022: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जानिए किस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई.

CGPSC PCS Notice 2022 Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस या पीसीएस एग्जाम 2022 (CGPSC PCS Exam 2022) के लिए के नोटिस जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो सीजीपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - psc.cg.gov.in यहां से कैंडिडेट्स आवेदन भी कर सकते हैं और ये भी जान सकते हैं कि एग्जाम कब आयोजित होगा.
इस तारीख को होगी प्री परीक्षा
छत्तसीगढ़ लोक सेवा आयोग सीजीपीएससी पीसीएस प्रिलिमिनेरी एग्जाम का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन करेगा. वहीं मुख्य परीक्षा के लिए तारीख तय हुई है 11 से 14 मई 2023. इस साल छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा का आयोजन कुल 189 पद पर भर्ती के लिए हो रहा है. चयन के बाद इन कैंडिडेट्स की नियुक्ति स्टेट गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों में होगी.
क्या है शैक्षिक योग्यता
सीजीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही उसकी उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
सीजीपीएससी पीसीएस एग्जाम तान हिस्सों में होगा – प्री, मेन्स और इंटरव्यू. एक राउंड को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स ही अगले राउंड में शामिल होंगे. तीनों चरण सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
वे कैंडिडेट्स जिनके पास छत्तीसगढ़ का डोमिसाइल है यानी कि जो यहां के मूल निवासी हैं उन्हें आवेदन शुल्क नहीं देना है. बाकी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है. परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी को पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NEET UG मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















