CCMT रजिस्ट्रेशन 2020 हुआ स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्द होगी
Malaviya National Institute Of Technology ने Centralized Counselling For M.Tech/M/Arch/M.Plan – CCMT 2020 को फिलहाल के लिये स्थगित कर दिया है.

CCMT 2020 Registrations Postponed: मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने एमटेक/एमआर्क/एमप्लान आदि विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमीशन के लिये रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तारीख में बदलाव कर दिया है. अब पिछली तय तारीख पर रजिस्ट्रेशन आरंभ नहीं होंगे. पहले यह रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल 2020 से आरंभ होने थे, जो अब नहीं होंगे. इस बारे में आगे की सूचना यह है कि नई रजिस्ट्रेशन तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. इस बारे में सबसे पहले और ताजा सूचना सीसीएमटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आयेगी. इसलिये कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय – समय पर सीसीएटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें, जिसका पता है www.ccmt.nic.in.
गेट स्कोर के आधार पर होता है रजिस्ट्रेशन –
सेंट्रलाइज़ काउंसलिंग की सहायता से कैंडिडेट्स को एमटेक/एमआर्क/एमप्लान/एमडिजाइन आदि विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन दिया जाता है. ये कोर्सेस भी देश के सबसे प्रतिष्ठत कुछ संस्थानों जैसे एनआईटीज़, आईआईईएसटी, आईआईआईटीज़, जीएफआईटीज़, आईआईटी, पीएसयू में मिलता है.
कैंडिडेट्स जिनके पास साल 2018, 2019 और 2020 के वैलिड स्कोर्स हों, वे इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिये आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रलाइज काउंसलिंग के माध्यम से देश के कुल 49 संस्थान स्टूडेंट्स को अपने यहां एडमीशन देते हैं. पहले संस्थानों की यह संख्या 46 थी जो इस साल बढ़कर 49 हो गयी है.
इन संस्थानों में एडमीशन गेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है. काउंसलिंग कई राउंड में होती है. स्टूडेंट को इस काउंसलिंग के लिये आवेदन करना होता है, रजिस्ट्रेशन के द्वारा, जिसकी एक निर्धारित फीस भी है.
आवेदन के समय कैंडिडेट को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाने होते हैं और अपने मन का सेंटर भरना होता है. बाकी सीट की उपलब्धता और एप्लीकेंट का एकेडमिक स्कोर यह तय करता है कि कैंडिडेट को उसके मन का संस्थान मिलता भी है या नहीं.
इस बार इस काउंसलिंग के लिये आवेदन करते समय इस बात का ध्यान और रखना है कि आरक्षित श्रेणी का जाति प्रमाण-पत्र 1 अप्रैल 2019 या उसके पहले का बना होना चाहिये. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये सीसीएमटी की वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























