कल है सीबीएसई कक्षा 10 की संस्कृत परीक्षा, ऐसे करें लास्ट मिनट में तैयारी
आजकल सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दस के एग्जाम चल रहे हैं. इसी क्रम में कल यानी 07 मार्च को संस्कृत की परीक्षा है. आइये जानें कैसे इस बचे समय का भरपूर सदुपयोग परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिये कर सकते हैं

CBSE Class 10 Sanskrit Exam, Last Minute Preparation Tips: सीबीएसई बोर्ड के कल होने वाले संस्कृत के पेपर के लिये इस बचे समय का सदुपयोग करने के लिये कुछ टिप्स यहां दिये जा रहे हैं. इनका प्रयोग करके पेपर में अच्छे अंक पाये जा सकते हैं. इस बारे में बात करने से पहले पेपर के प्रारूप को समझ लेते हैं. संस्कृत का यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा. इसमें से 80 अंक की थ्योरी आएगी और 20 अंक हैं प्रैक्टिकल के.
खूब सैम्पल पेपर देखें –
इस समय में जो तैयारी हो चुकी है, उसके अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है. बेहतर होगा पिछले साल के जितने अधिक से अधिक सैम्पल पेपर हो सकें, वे देख लें. इससे आप क्वेश्चन पेपर के फॉरमेट और पैटर्न से फैमिलियर हो सकते हैं. आपको इससे अंदाजा लग जाएगा की कल कैसे प्रश्न आ सकते हैं. इससे कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों का भी पता चल जायेगा. किस भाग को कितना वेटेज मिलेगा यह पता चलने से आप तय कर सकते हैं किस प्रश्न को कितना महत्व देना है. इसके अलावा अशुद्धियों को कम करने के लिए कठिन शब्दों को बार-बार लिखकर अभ्यास कर लें.
इन बिंदुओं का भी रखें ख्याल –
- गद्यांश पढ़ते समय आवश्यक लगने वाली पंक्तियों को रेखांकित करते चलें.
- ध्यान रहे ही शीषर्क हमेशा शुरू या अंत में होता है.
- वाक्य बनाते समय आसान वाक्य बनायें.
- यदि संस्कृत कठिन लगती है तो अनुच्छेद की जगह चित्र वाला भाग चुनें.
- व्याकरण का हिस्सा गणित की तरह होता है. जितने सही जवाब उतने अंक, इसलिये इसे ध्यानपूर्वक करें.
- गद्यांश ,पद्यांश और नाट्यांश में जैसा निर्देश दिया गया हो उसी के आधार पर उत्तर दें.
- कठिन वाक्यों के प्रयोग से बचना चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















