CBSE 12th Result 2017: सीबीएसई के12वीं क्लास के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली: स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है CBSE ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार सीबीएसई का 12वीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा है. इस साल सीबीएसई से एग्जाम देने वाले 82 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले साल सीबीएसई से एग्जाम देने वाले 83% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
इस साल CBSE से 12वीं क्लास के 10 लाख 98 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है इस वजह से भी CBSE के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.
95 से 100% के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में हुआ इजाफा 95 से 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या इस बार बढ़ी है. पिछले साल 95 से 100 प्रतिशत के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 9351 थी जो इस साल बढ़कर 10050 हो गई है.
कैसे देखें अपना CBSE Class 12 Results 2017
- CBSE बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें.
- एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर जाएं.
- अपना रोल नंबर डालें.
- अपना रिजल्ट देखें.
- आप चाहें तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं.
क्यों हुई रिजल्ट में देरी ? इस साल CBSE का रिजल्ट कुछ देरी से घोषित किया गया है. CBSE ने इस साल स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने वाली स्कीम मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म कर दिया था. CBSE के इस फैसले के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ये साफ कर दिया था कि CBSE को इस साल मॉडरेशन पॉलिसी जारी रखनी होगी. ऐसा भी माना जा रहा था कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ CBSE सुप्रीम कोर्ट जा सकता है. लेकिन CBSE ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी.
CBSE केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. भारत के अन्दर और बाहर के बहुत से निजी विद्यालय इससे जुड़े हुए हैं. CBSE से हर साल लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं. CBSE देश के सबसे लोकप्रियो बोर्ड में से एक है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
