BITS Pilani ने रिलीज किया BITSAT 2020 परीक्षा का स्कोरकार्ड, bitsadmission.com पर करें चेक
Birla Institute Of Technology & Science ने BITSAT 2020 परीक्षा का स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. जानें विस्तार से.

BITSAT 2020 Scorecard Released: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 का स्कोरकार्ड औपचारिक तौर पर रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यह परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – bitsadmission.com. यह परीक्षा 16 से 23 सितंबर 2020 के बीच आयोजित हुई थी.
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड –
- स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी bitsadmission.com पर जाएं.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BITSAT Result 2020, इसे तलाशें और इस पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- इस नये पेज पर अपने डिटेल्स सही-सही डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका बीआईटीएसएटी 2020 स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें. चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
अगला कदम –
बीआईटीएसएटी परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित होने के बाद दूसरा जरूरी कदम होगा कैंडिडेट्स द्वारा एडमिशन पोर्टल पर अपने क्लास 12 के मार्क्स अपलोड करना. इसके बाद उन्हें अपने डिग्री प्रोग्राम की प्रिफरेंस बतानी होगी, जिसे वे ज्वॉइन करना चाहते हैं. यह भी एप्लीकेशन प्रक्रिया का हिस्सा है. रिजल्ट डिक्लेयर होने के साथ ही संस्थान ने एप्लीकेशन एडिटिंग विंडो भी खोल दी है. इस विंडो के माध्यम से कैंडिडट अपने डिग्री प्रोग्राम की प्रिफरेंस आदि में बदलाव कर सकते हैं. यह एडिट विंडो केवल दो दिनों के लिए खुली है, आज और कल के लिए यानी 29 और 30 सितंबर 2020 के लिए. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
GATE 2021: गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर तक बढ़ी MHT CET 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

