Bihar Board 12th Result Scrutiny: इंटरमीडिएट स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, 29 अप्रैल से बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा
Bihar Board Class 12 Result Scrutiny: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है. परीक्षार्थी 7 अप्रैल 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar Board Class 12 Result Scrutiny: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. सभी परीक्षार्थियों को ई-अंकपत्र जारी हो चुके हैं. इसके बाद बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. बीएसईबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board School Examination Board (BSEB) ने 1 अप्रैल, 2021 से स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. ऐसे में जो परीक्षार्थी बिहार बोर्ड द्वारा दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक़, स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से 7 अप्रैल 2021 तक चलेगी. सभी इच्छुक स्टूडेंट्स इस दौरान अपने –अपने स्कूलों से संपर्क करके स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी स्कूल अपने स्टूडेंट्स का स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय 70 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा.
सभी इच्छुक स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे बिना किसी प्रकार की देरी किये हुए अपने आवेदन अपने स्कूल के माध्यम से समय रहते ही अप्लाई कर दें. क्योंकि अंतिम तारीख के बाद इस संदर्भ में किसी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे.
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा होगी 29 अप्रैल से
बिहार बोर्ड ने 12वीं के लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तिथि संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड ने 12वीं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई 2021 तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी जो कि 10 अप्रैल 2021 तक चलेगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी कर दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में नामांकन लेने में दिक्कत ना हो.
आपको बतादें कि इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब तीन लाख विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 78.04 प्रतिशत रहा था, जबकि पिछले साल {2020} में कुल 80.44 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
