बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन का आखिरी मौका, 1200 सीटें खाली; यहां हैं डिटेल्स
BHU में PG स्पॉट राउंड के तहत करीब 1200 खाली सीटें अभी भी उपलब्ध हैं. अंतिम अवसर 17 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर पाएंगे. चयन केवल मेरिट पर होगा, इसलिए अगर पिछली बार मौका हाथ से गया था, तो यह दूसरा मौका आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्स में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अब भी उम्मीद बाकी है. विश्वविद्यालय ने इस बार प्रवेश प्रक्रिया के लिए आखिरी मौका देने का फैसला किया है. दरअसल, बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए या सीट लॉक नहीं कर सके, जिसकी वजह से अब भी लगभग 1200 सीटें खाली पड़ी हुई हैं.
यही कारण है कि BHU प्रशासन ने अगस्त 17 तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू की है. यानी जिन उम्मीदवारों ने पहले किसी कारणवश एडमिशन का मौका गंवा दिया था, वे अब भी आवेदन कर सकते हैं. यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि BHU देश का प्रमुख विश्वविद्यालय है और यहां पीजी कोर्स में एडमिशन पाना कई छात्रों के लिए एक सपने जैसा होता है.
अब तक क्यों खाली रह गई सीटें?
जानकारों का कहना है कि इस बार बड़ी संख्या में छात्र दूसरे विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने चले गए. वहीं, कई छात्रों ने BHU में रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन समय पर दस्तावेज़ अपलोड करने या फीस जमा करने में देरी कर दी. इसके अलावा, कुछ छात्रों ने सीट अलॉट होने के बाद भी दाखिला नहीं लिया. नतीजा यह हुआ कि हजारों सीटों में से 1200 अब भी खाली हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
BHU की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने CUET-PG 2025 परीक्षा पास की है और BHU में दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई थी. अगर आपने पहले से ही CUET-PG का स्कोरकार्ड हासिल किया है तो अब आपको बस BHU की प्रवेश पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कितना है आवेदन शुल्क?
आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये रखा गया है. वहीं, एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देनी होगी. भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
किन-किन कोर्स में हैं मौके?
BHU में पीजी कोर्स के तहत एमए, एमएससी, एमकॉम समेत कई विषयों में दाखिले हो रहे हैं. इन सभी कोर्स के लिए सीटें खाली हैं और अब आखिरी बार छात्रों को इन्हें भरने का मौका दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि इस बार जो भी छात्र आवेदन करेंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और सीट अलॉटमेंट मेरिट और प्राथमिकता के आधार पर होगा.
पंजीकरण प्रक्रिया कैसे होगी?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को BHU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां PG Admission सेक्शन में जाकर 'नए पंजीकरण' (New Registration) पर क्लिक करना होगा.
- अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद लॉगिन करके मांगी गई डिटेल्स भरनी होंगी और दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अंत में ऑनलाइन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























