BPCL Recruitment 2025: भारत पेट्रोलियम में करना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो जानिए कैसे करें अप्लाई, 1.20 रुपये लाख तक मिलेगी सैलरी
भारत पेट्रोलियम में अगर आप नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. 22 फरवरी तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जानिए कैसे आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव और सचिव पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच करके आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 तक वैध रहेगी. उम्मीदवार भारत पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bharatpetroleum.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
जूनियर एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी आश्वासन): उम्मीदवार के पास रासायनिक विज्ञान (Chemistry) में BSc डिग्री होनी चाहिए, जिसमें ऑर्गेनिक, फिजिकल, इनऑर्गेनिक या एनालिटिकल केमिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन हो, और यह डिग्री एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो. उम्मीदवार का न्यूनतम प्रतिशत 60% होना चाहिए (या समकक्ष CGPA). SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 55% तक कम किया गया है.
इसके अलावा, उम्मीदवार के पास रासायनिक अभियांत्रिकी में डिप्लोमा (3 साल का कोर्स) होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% प्रतिशत हो (या समकक्ष CGPA). SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 55% तक कम किया गया है. उम्मीदवार के पास पेट्रोलियम/ऑयल एंड गैस/पेट्रो-केमिकल इंडस्ट्री में प्रयोगशाला में कम से कम 5 साल का पोस्ट-योग्यता कार्य अनुभव होना चाहिए.
सेक्रेटरी: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (3 साल का कोर्स), कक्षा 12, और कक्षा 10 में न्यूनतम 70% अंक (या समकक्ष CGPA) होना चाहिए. SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए यह 65% तक कम किया गया है. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास प्रशासनिक सचिवीय, PA/एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/सचिवीय कार्य/ऑफिस मैनेजमेंट में कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवार के पास कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.
एग लिमिट: इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस: उम्मीदवारों को 1180 रुपये का गैर-रिफंडेबल शुल्क देना होगा. हालांकि, SC, ST, और PwBD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
सिलेक्शन प्रोसेस: चयन प्रक्रिया मल्टी-स्टेप हो सकती है. इसमें आवेदन स्क्रीनिंग (शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव, आदि के आधार पर), लिखित/कंप्यूटर-आधारित परीक्षा, केस-आधारित चर्चा, समूह कार्य, व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि शामिल हो सकते हैं. चयन प्रक्रिया की विशेषताएं प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या के आधार पर निर्धारित की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: MP Excise Constable Vacancy 2025: 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, जानिए कहां से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















