APSC 2020: एपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि घोषित, पढ़ें विस्तार से
Assam Public Service Comission ने APSC Assistant Engineer Exam 2020 के स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट से लें विस्तार से जानकारी.

APSC Assistant Engineer Exam Date 2020 Announced: असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/केमिकल) परीक्षा 2020 की तारीख घोषित कर दी है. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां दिए नोटिस में स्क्रीनिंग टेस्ट शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – apsc.nic.in.
एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इस साल की असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/केमिकल) परीक्षा 2020 जोकि पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, असम के अंतर्गत आती है, 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगी. कमीशन ने इस बारे में और भी डिटेल्स जैसे एग्जाम सेंटर्स, एडमिट कार्ड वगैरह से संबंधित जानकारियां भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करायी हैं. कुल मिलाकर परीक्षा से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी विस्तार से पाने के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.
पेपर संबंधित अन्य जानकारियां –
वे कैंडिडेट जो इस बार की यह परीक्षा दे रहे हैं जान लें कि इंजीनियरिंग का पेपर सुबह दस से बारह बजे के बीच आयोजित होगा. जबकि जनरल स्टडीज और जनरल इंग्लिश का पेपर दोपहर में डेढ़ से साढ़े तीन बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.
कैंडिडेट्स एक जरूरी सूचना और जान लें कि एलिजिबल उम्मीदवारों को कोई भी सूचना-पत्र डाक द्वारा अलग से नहीं भेजा जाएगा. आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 07 अक्टूबर 2020 को सेलेक्ट अथवा रिजेक्ट लिस्ट जारी करेगा, जहां से कैंडिडेट्स अपना स्टेट्स जान सकते हैं. कमीशन 09 अक्टूबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर सूचना पत्र अपलोड कर देगा. उम्मीदवार अपना इंटीमेशन लेटर आधिकारिक वेबसाइट - www.apsc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिस डाउनलोड करने के स्टेप्स –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी apsc.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर Latest Updates Section में जाएं.
- इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो "Notification for the post of Assistant Engineer (Civil/Mechanical/Electrical/Chemical) under Public Health Engineering Department, Assam vide Advt. No. 14/2018 dated 29-12-2018”.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगी जिस पर नोटिस की पीडीएफ खुल जाएगी.
- यहां से नोटिस चेक करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
MHT CET 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
GATE 2021: गेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर तक बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
