एक्सप्लोरर
APPSC Exam 2020: आंध्रप्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा हुई स्थगित, जानें क्या था परीक्षा शेड्यूल
लॉक डाउन के कारण आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.10 मई से 13 मई और 18 मई से 20 के मध्य होनी यह परीक्षा होनी थी.

APPSC Main Exam 2020: कोविड -19 के कारण हुए लॉक डाउन -2 को देखते हुए आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजपत्रित (गजेटेड) एवं अराजपत्रित (नॉन गजेटेड) पदों के लिए होने वाली मेंस परीक्षा (मुख्य परीक्षा) को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षाएं 10 मई 2020 से लेकर 13 मई 2020 तथा 18 मई 2020 से लेकर 20 मई 2020 के मध्य होने वाली थीं. परीक्षा स्थगित किये जाने सम्बन्धी सूचना आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह भी कहा है कि मेंस परीक्षा से सम्बंधित नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. अभ्यर्थी इस परीक्षा से सम्बंधित विस्तृत एवं ताजा जानकारी आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं. आंध्रप्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी इन परीक्षाओं को स्थगित करने का मुख्य कारण 15 अप्रैल 2020 से लेकर 03 मई 2020 तक किये गए दूसरे लॉक डाउन को माना है. आपको यहीं यह भी याद दिला दें कि संघ लोक सेवा आयोग भी दिनांक 15 अप्रैल 2020 से 03 मई 2020 तक देश में किये गए दूसरे लॉक डाउन को देखते हुए बैठक कर चुका है और यह स्पष्ट भी कर चुका है कि आयोग 2019 के शेष बचे इंटरव्यू के आगामी तिथियों पर निर्णय 03 मई 2020 को ख़त्म हो रहे दूसरे लॉक डाउन के पश्चात् किया जाएगा तथा तभी नयी तिथियों की घोषणा भी की जाएगी. आयोग ने यह भी कहा कि लॉक डाउन के कारण आयोग की जितनी भी परीक्षाएं स्थगित की गयी हैं उन सभी परीक्षाओं की नई तिथियों पर विचार भी 03 मई 2020 के पश्चात किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























