MAT PBT परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड हुआ रिलीज़, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया है. ये एडमिट कार्ड पीबीटी यानी पेपर बेस्ड टेस्ट के हैं

MAT PBT Exam 2020 Admit Card Released: एआईएमए ने मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी) 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड पेपर बेस्ड टेस्ट के हैं. जो उम्मीदवार इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.mat.aima.in. यहां जरूरी सूचना यह है कि जिन उम्मीदवारों ने 10 फरवरी 2020 के बाद आवेदन किये थे, उनका एडमिट कार्ड अभी नहीं आया है. इन उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2020 के दिन आएगा. इसके अलावा दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि एआईएमए एमएटी 2020 परीक्षा का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 16 फरवरी 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगा.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
सबसे पहले एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर, डाउनलोड सेक्शन पर जाकर जहां 'MAT admit card' नाम का लिंक दिखायी दे उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जायेगा, जिस पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर कर दें. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एमएटी पीबीटी एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा . एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट-आउट जरूर निकाल लें. इसके साथ ही जो अन्य डॉक्यूमेंट्स साथ में लगेंगे वे इस प्रकार है.
वैलिड ईमेल आईडी, स्कैन्ड इमेज ऑफ फोटोग्राफ (40 से 150 केबी), स्कैन्ड इमेज ऑफ सिग्नेचर (10 से 150 केबी), क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) या नेट बैंकिंग के डिटेल्स. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि एमएटी परीक्षा का स्कोर 600 से भी ज्यादा बिजनेस स्कूल मानते हैं. इसी कारण से यह देश की कुछ प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















