Watch: बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के सपने में आए वासुदेव, शेयर किया वीडियो
Viral Video: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया कि उनके सपने में स्वयं भगवान वासुदेव आए है. उन्होने देर रात को ट्वीट किया है. तेज ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट की है.

Tej Pratap Yadav Dream: बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते है. अब उनके नए ट्वीट ने लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होने ट्वीट कर बताया कि उनके सपने में स्वयं भगवान वासुदेव आए है. बता दे कि इससे पहले उन्हें सपने में दिवंगत मुलायम सिंह यादव दिखे थे. सपने के बाद तेजप्रताप अपने ऑफिस साइकिल चलाकर पहुंचे थे.
देर रात पर्यावरण मंत्री ने किया ट्ववीट
तेज प्रताप यादव ने देर रात 1 बजकर 31 मिनट को ट्वीट किया है. उन्होने लिखा, 'विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है.'
सपने की वीडियो शेयर की
तेज ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट की है. इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप सोते हुए नजर आ रहे हैं. आगे वीडियो में एकता कपूर के निर्देशन वाली महाभारत के युद्धभूमि के दृश्य दिखते है. अंत में जब तेजप्रताप को सपने में भगवान श्रीकृष्ण दिखाई देते हैं तो वो उठ कर बिस्तर पर बैठ जाते है.
इंटरनेट पर आए मजेदार रिएक्शन
यूजर उनकी वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. काफी यूजर तेज प्रताप को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'तेज प्रताप यादव को सपना में दिखे भगवान, अब इनको सीएम बना देना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, अर्जुन, हनुमान जी, व्यास जी, बर्बरीक जी और संजय के बाद छठे धर्मात्मा श्री तेज प्रताप यादव जी हैं जिनको भगवान ने अपने विराट स्वरूप के दर्शन कराये. बिहार आज आप जैसे महान सनातनी के पाकर धन्य हो गया तेजू भैया. तेजू भैया हिन्दू हृदय सम्राट हैं समझे संघियों.'
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















