Nagpur Pollution: नागपुर में प्रदूषित हुआ पीने का पानी, कृषि भूमि पर भी बंजर होने का संकट, जानिए क्या है पूरा मामला
Nagpur Pollution News: नागपुर के लोगों को आने वाले कई सालों तक इस राख का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कोरडी थर्मल पावर प्लांट का खासा ऐश डैम ढह गया है और राख दूर-दूर तक बह गई है.

Nagpur Water Pollution: नागपुर में रहने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. कोरडी पावर प्लांट में खसाला ऐश झील का बांध फटने से नागपुर में अब प्रदूषण का बड़ा खतरा बन गया है. इस परियोजना में लाखों टन राख का भंडारण किया गया था, इस राख के बहाव की वजह से अब नागपुर में नदियों, नालों, पाइपलाइनों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है. यह भी भविष्यवाणी की गई है कि आने वाले कुछ समय के लिए इस क्षेत्र की कृषि भूमि बंजर हो जाएगी.
जमीन बंजर होने की संभावना
कोरडी थर्मल पावर प्लांट का खासा ऐश डैम ढह गया है और राख दूर-दूर तक बह गई है. चूंकि यह राख नागपुर में विभिन्न जल निकायों और अन्य जल स्रोतों में मिश्रित होने की संभावना है, नागपुर के लोगों को अब प्रदूषण का खतरा है. जिन खेतों में यह राख पानी की तरह फैल गई है, वहां अब जमीन बंजर होने की संभावना है. बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावन्नाकुले ने यहां का दौरा किया. उन्होंने कहा है कि नहर प्रणाली के लिए बड़ा खतरा है और कई नहरें उथली हो जाएंगी.
हर तरफ राख का पानी
आशंका जताई जा रही है कि इस घटना से नागपुर शहर की जलापूर्ति योजना प्रभावित होगी. हर तरफ राख का पानी बह रहा है. नागपुर के सभी जगहों पर पानी में राख दिखाई देती है और देखा जाता है कि यह राख कई किलो मीटर तक मौजूद है. इसलिए ऐसा लगता है कि नागपुर के लोगों को आने वाले कई सालों तक इस राख का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
पानी में घुल गई राख
कोरडी थर्मल पावर प्लांट का खासला राख बांध शनिवार को ढह गया. राख पानी में घुल गई है और कई किलोमीटर तक पहुंच गई है. फ्लाई ऐश का पानी खसला, म्हसला, कवथा, खैरी आदि आसपास के गांवों में बह रहा है. इस झील के रिसाव को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Nagpur Corona Update: नागपुर में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में 200 से कम आए मामले
Nagpur News: नागपुर में भारी बारिश से एक घर की दीवार ढही, मलबे में दबने से शख्स की मौत, पत्नी और बेटा हुए घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















