Nagpur Crime News: नागपुर के पचपौली में पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या की, पुलिस के सामने किया सरेंडर
नागपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी. बाद में आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया.

Nagpur Crime News: नागपुर के पचपौली थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल यहां के बाबा बुद्धजी नगर में सोमवार को 38 वर्षीय एक शख्स ने कथित अवैध संबंध को लेकर अपनी पत्नी के पुरुष मित्र की हत्या कर दी.हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया और अपना जुर्म भी कबूल लिया है.
हत्या कर आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
पुलिस के मुताबिक बाबा बुद्ध नगर निवासी आरोपी दीक्षित भगवान जनबंधु ने बाबा बुद्धाजी नगर के ही रहने वाले आसिफ खान (32) की हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.पुलिस के मुताबिक दीक्षित एक ई-रिक्शा चालक है, जबकि आसिफ एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था.
पत्नी के मोबाइल की चैट से अवैध संबंधों का पता चला था
पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी दीक्षित की पत्नी अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जाया करती थी इसी दौरान वह आसिफ के संपर्क में आ गई. दीक्षित ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में दोनों की ऑनलाइन चैट देख ली थी जिसके बाद उसे पत्नी और आसिफ के अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था. दीक्षित का इस बात को लेकर आसिफ से झगड़ा भी हुआ था और पिछले महीने उसने उसके साथ मारपीट भी की थी. मामला थाने भी पहुंचा था जहां दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष मामला सुलझा लिया था. पुलिस ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से दीक्षित और आसिफ फिर से झगड़ रहे थे . दरअसल दीक्षित के बेटे ने उसे बताया था कि आसिफ उसकी मां से शादी करेगा।
आरोपी ने मृतक पर ईंट से किया था हमला
सोमवार की सुबह दीक्षित आसिफ के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान उसने एक ईंट उठाई और आसिफ के सिर पर हमला कर दिया. आसिफ खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद पचपौली पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से लहूलुहान आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस बीच दीक्षित ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: NDPS कोर्ट ने कहा- US जाकर पढ़ाई कर सकता है ड्रग केस का आरोपी, बताई ये वजह
Source: IOCL























