Zomato को है अपने वर्कर्स की सेहत की फिक्र, कर दिया 'कैप्टिव वेलनेस फेसिलिटी' को लॉन्च
Zomato Wellness Facility: जोमैटो ने अपने वर्कर्स की सेहत का ख्याल रखते हुए एक नई 'कैप्टिव वेलनेस फेसिलिटी' को लॉन्च किया है, जिसके जरिए स्टाफ को मॉर्डन हेल्थ फेसिलिटीज दी जाएगी.

Zomato Wellness Facility: एक तरफ जहां एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर विवाद का दौर अभी भी जारी है. वहीं जोमैटो ने अपने वर्कर्स के लिए एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी वाहवाही हो रही है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानकारी दी. जोमैटो ने एक नई 'कैप्टिव वेलनेस फेसिलिटी' को लॉन्च किया है, जिसके जरिए वर्कर्स व उनके परिवार के सदस्यों को क्रायोथेरेपी, रेड लाइट थेरेपी और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी जैसे नए जमाने की मेडिकल फेसिलिटी दी जाएगी.
जोमैटो ने Wellness Co के साथ की पार्टनरशिप
अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ''हम जोमैटो में अपनी टीम की सेहत को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं. हमारे हेडक्वार्टर में एक इन-हाउस मेंटल टीम है, खुद की बड़ी एक जिम भी है, अपना खुद का फिटनेस ऑफिसर भी है. हमारे यहां पीरियड लीव के साथ-साथ जेंडर न्यूट्रल पैरेंटल लीव पॉलिसी भी है.''
गोयल ने आगे लिखा, ''हाल ही में हमने गुड़गांव में अपने हेडक्वॉर्टर में एक कैप्टिव वेलनेस फेसिलिटी के लिए Wellness Co के साथ पार्टनरशिप की है. उन्होंने जानकारी दी कि अभी 200 से अधिक लोग इस नई वेलनेस फेसिलिटी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या और भी बढ़ेगी.''
Our team's health @zomato has always been one of our biggest priorities. We have an in-house mental health team, a very large company owned gym in our HQ, and we also have our own one-of-a-kind Chief Fitness Officer. Not to mention, period leaves, as well as gender neutral… pic.twitter.com/cqio4Ltr7o
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) January 17, 2025
हाल में एलएंडटी चेयरमैन के किस बयान पर मचा बवाल
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की थी. दरअसल, अपने वर्कर्स के लिए एक वीडियो मैसेज में सुब्रमण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे (रविवार सहित) काम करना चाहिए. उनसे पूछा गया था कि एलएंडटी अपने वर्कर्स से शनिवार को काम क्यों करवाता है? इस पर सुब्रमण्यन ने कहा, "सच कहूं तो मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं." उन्होंने आगे कहा था, "छुट्टी वाले दिन आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक निहार सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो."
ये भी पढ़ें:
खराब क्रेडिट स्कोर वाले पर्सनल लोन के लिए कैसे करें अप्लाई? बड़े काम के हैं ये टिप्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























