पैसा बनाने का मौका! 250 परसेंट डिविडेंट देने जा रही यह कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Wipro Dividend Alert: FY26 की पहली तिमाही में रेवेन्यू में आई तेजी के आधार पर विप्रो ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर विप्रो शेयर पर 5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.

Wipro Dividend Alert: आईटी सर्विस कंपनी विप्रो लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही में धुआंधार परफॉर्मेंस के बाद अपने शेयरहोल्डर्स के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. इसके लिए 28 जुलाई, 2025 का रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा.
कंपनी के तोहफ से खिले निवेशकों के चेहरे
कंपनी ने कहा, 28 जुलाई, 2025 (रिकॉर्ड डेट) तक कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फेस वैल्यू हर विप्रो शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. यानी कंपनी 250 परसेंट फाइनल डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रही है. कंपनी के तोहफ से इंवेस्टर्स खुश हो गए हैं. इसी के साथ गुरुवार को विप्रो के शेयर 0.7 परसेंट की मामूली गिरावट के साथ 260 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
पहली तिमाही में कंपनी को खूब हुआ प्रॉफिट
आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वॉर्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.87 परसेंट बढ़कर 3,336.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. विप्रो ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,036.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.
दूसरी छमाही में भी अच्छे नतीजे की उम्मीद
इस दौरान कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 22,134.6 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 21,963.8 करोड़ रुपये से 0.78 परसेंट की मामूली बढ़त को दर्शाता है. पहली तिमाही के नतीजे पर बात करते CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि पल्लिया ने कहा, ''व्यापक आर्थिक अनिश्चितता से प्रभावित तिमाही में क्लाइंट ने इफिशिएंसी और किफायत को प्राथमिकता दी. उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने उनके साथ मिलकर काम किया. इसी का नतीजा है कि दो मेगा डील सहित 16 बड़े सौदे हुए. पिछली तिमाही की गति को आगे बढ़ाते हुए एक और मजबूत पाइपलाइन के सहारे हम दूसरी छमाही में अच्छी पोजीशन हासिल करने की स्थिति में है.''
ये भी पढ़ें:
293 करोड़ के सौदे से वारी एनर्जी ने वापस खींचे कदम, शेयर पर दिख सकता है असर
टॉप हेडलाइंस

