आज बैंक खुले रहेंगे या बंद? घर से निकलने से पहले फटाफट चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
5th Bank Holiday: देश में बैंक 5 जुलाई से 13 जुलाई तक अलग-अलग मौकों पर बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान आप ऑनलाइन अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे.

5th July Bank Holiday: भारत में बैंक नेशनल हॉलिडे, रीजनल हॉलिडे और RBI के तय किए गए कुछ निश्चित दिनों में बंद रहते हैं. इसके अलावा, बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. हालांकि, शनिवार 5 जुलाई को महीने का पहला शनिवार होने के बाद भी बैंक सारे बंद रहेंगे. यानी कि ग्राहक बैंक जाकर अपने जरूरी काम नहीं निपटा पाएंगे.
5 से 13 जुलाई के बीच 3 दिन बैंक रहेंगे बंद
अपको बता दें कि देश में बैंक 5 जुलाई से 13 जुलाई तक अलग-अलग मौकों पर बंद रहेंगे. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले हैं. सिखों के छठवे गुरु, गुरु हर गोविंद सिंह जी का जन्म सन 1595 में बडाली (अमृतसर, भारत) में हुआ था और उनकी मृत्यु 1644 में हिमालय के पास कीरतपुर में हुआ था. वह सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन सिंह के पुत्र थे.
यानी कि शनिवार को बैंक जम्मू और श्रीनगर के अलावा बाकी सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे. इसके अलावा, 12 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे और 13 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी. बैंक 7 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई, 10 जुलाई और 11 जुलाई को खुले रहेंगे.
जुलाई में बैंकों की छुट्टियां
14 जुलाई (सोमवार) - बेह दीनखलम के मौके पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई (बुधवार) - हरेला के लिए देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई (गुरुवार) - यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
19 जुलाई (शनिवार) - केर पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
26 जुलाई (शनिवार) - चौथे शनिवार के लिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई (रविवार) - पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई (सोमवार) — द्रुकपा त्से-जी त्योहार के लिए गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन बैंकिंग का लें सहारा
छुट्टियों के मौके पर ब्रांच की सेवाएं भले ही बाधित हो सकती हैं, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, यूपीआई, वॉलेट, एटीएम जैसी डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी. हालांकि, पासबुक अपडेट, चेक क्लीयरिंग, लॉकर की सुविधा, अकाउंट क्लोज करने जैसे बैंक जाकर निपटाने वाले कामों के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
क्या 7 जुलाई को शेयर बाजार और बैंक रहेंगे बंद? जानें कब रहेगी मुहर्रम की छुट्टी?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL