राम जन्मभूमि वॉच बनाने वाली कंपनी का मालिक कौन है? सलमान खान ने भी पहनी 34 लाख वाली घड़ी
Salman Khan Ram Janmabhoomi Watch: इस कंपनी की घड़ियां बेहद ही शानदार और यूनिक डिज़ाइन के लिए मशहूर हैं. यह ब्रांड लिमिटेड एडिशन घड़ियां बनाता है, जिनकी कीमत कई बार करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है.

Salman Khan Ram Janmabhoomi Watch: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक घड़ी पहने नजर आए, जिसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये है. सलमान खान के हाथों में ये घड़ी देखते ही, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी, लोग जानने के लिए उत्सुक होने लगे कि आखिर ये घड़ी किस कंपनी की है और इसे सलमान खान ने क्यों पहना है. तो चलिए, आपको इस खबर में बताते हैं कि आखिर इस घड़ी की खासियत क्या है और इसे बनाने वाली कंपनी का मालिक कौन है.
सलमान खान ने क्यों पहनी ये घड़ी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 मार्च को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन दिया – "See you in theatres on 30th March!" इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का प्रमोशन किया. लेकिन लोगों की नजर फिल्म के प्रमोशन से ज्यादा उनकी कलाई पर बंधी, गोल्ड डायल और ऑरेंज स्ट्रैप वाली घड़ी पर टिक गई.
View this post on Instagram
एच टी की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को महंगी और स्टाइलिश घड़ियों का बहुत शौक है. उनकी कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लक्ज़री घड़ियां हैं. लेकिन इस बार जो घड़ी उन्होंने पहनी है, वह बेहद खास है. यह 'राम जन्मभूमि' लिमिटेड एडिशन घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये है. बताया जा रहा है कि यह घड़ी उन्हें उनकी मां सलमा खान ने गिफ्ट की थी. आपको बता दें, यह घड़ी लक्जरी ब्रांड Jacob & Co. की ‘Epic X Ram Janmabhoomi Titanium Edition 2’ है.
कौन है इस घड़ी को बनाने वाली कंपनी का मालिक?
दरअसल, लक्ज़री घड़ियों की दुनिया में जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) एक जाना-पहचाना नाम है. इस कंपनी के संस्थापक और मालिक की बात करें तो उनका नाम जैकब अराबो (Jacob Arabo) है. जैकब का जन्म 1965 में उज़्बेकिस्तान में हुआ था. वह यहूदी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और 14 साल की उम्र में ही अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गए थे. न्यूयॉर्क में उन्होंने एक ज्वैलरी शॉप में काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे अपने हुनर से लक्ज़री ज्वैलरी और घड़ियों का साम्राज्य खड़ा कर दिया.
कितनी है जैकब अराबो की संपत्ति?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेशल राम जन्मभूमि घड़ी बनाने वाले जैकब अराबो की नेट वर्थ लगभग 300-400 मिलियन डॉलर (करीब 2,500-3,300 करोड़ रुपये) आंकी जाती है. उनकी कंपनी जैकब एंड कंपनी हर साल करोड़ों डॉलर का कारोबार करती है. उनके क्लाइंट्स में हॉलीवुड सितारे, अरबपति बिजनेसमैन और अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटीज़ शामिल हैं.
हमेशा अलग डिजाइन की बनाते हैं घड़ी
जैकब एंड कंपनी की घड़ियां अपने बेहद ही शानदार और यूनिक डिज़ाइन के लिए मशहूर हैं. यह ब्रांड लिमिटेड एडिशन घड़ियां बनाता है, जिनकी कीमत कई बार करोड़ों रुपये तक पहुंच जाती है. इस ब्रांड की कुछ मशहूर घड़ियों में एपिक एक्स, ट्विन टर्बो और एस्ट्रोनिया शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























