ट्रंप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे 3000 हजार करोड़ वाला बेशकीमती गिफ्ट, जानें क्या है वजह
Trump Qatar Jet Gift: अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में जिस तरह की सुरक्षा, संचार और अन्य मानक हैं, उसका इस विमान में अभाव है. ऐसे में वो सब इसमें लगाने की जरूरत पड़ेगी.

Trump Qatar Jet Gift: मध्य पूर्व देशों के दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड मंगलवार को ट्रंप सऊदी अरब पहुंचे और उसेक बाद वे कतर जाएंगे. यहां पर कतर की तरफ से उन्हें 400 मिलियन डॉलर यानी 3400 करोड़ रुपये का विमान गिफ्ट किया जाएगा, जो भी तरह के अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस है और एक उड़ता हुआ महल है.
सबसे पहले इसके बारे में एबीसी न्यूज़ ने जानकार दी और बताया कि कतर के शाही परिवार की तरप से गिफ्ट किया जा रहा बोइंग 748-8 जम्बो जेट अमेरिकी सरकार को दिया जाने वाला अब तक का सबसे महंगा गिफ्ट है. रविवार की देर शाम को खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट ट्रूथ पर इसकी पुष्टि की.
वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट में बताया है कि ये विमान करीब एक महीने पहले सैन एंटोनियो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है और पहले से ही इसमें और कुछ सुधार किया जा रहा है.
क्यों नहीं ट्रंप कर पाएंगे इस्तेमाल
ऐसे में ट्रंप को मिला ये बोइंग 747-8 मॉडल एक बड़ा दुनिया का पैसेंजर जेट है. इसकी इंटीरियर भी शानदार है, जिसमें लाउंज, वीआईपी सुइट और बेडरुम है. लेकिन, इस कीमत गिफ्ट के राष्ट्रपति ट्रंप के आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करने में कुछ अड़चनें आ रही हैं. अमेरिका के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से इस विमान के एयर फोर्स वन की जगह पर इस्तेमाल से पहले उसमें कई तरह के सुरक्षात्मक लिहाज से बदलाव करने पड़ेंगे. इस बदलाव में महीने लग सकते हैं और अरबों डॉलर का खर्च आ सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में जिस तरह की सुरक्षा, संचार और अन्य मानक हैं, उसका इस विमान में अभाव है. ऐसे में वो सब इसमें लगाने की जरूरत पड़ेगी. इसे अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा कि लिहाज से उस मानक के अनुरूप तैयार करना होगा.
ट्रंप ने जताई खुशी
कतर की तरफ से इस बेशकीमती विमान के गिफ्ट देने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे मूर्ख ही होंगे अगर वे 400 मिलियन डॉलर के इस बोइंग 747-8 को स्वीकार नहीं करेंगे. हालांकि, गिफ्ट स्वीकार किए जाने को राजनीतिक नैतिकता के पैमाने पर भी देखा जा रहा है और कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. उनकी विरोधी Laura Loomer का कहना है कि ट्रंप की तरफ से कतर के विमान को लेना प्रशासन के लिए सिरदर्द होगा. हालांकि, व्हाइट हाउस और डिपार्टमेंट ऑफ लीगल का कहना है कि कि गिफ्ट पूरी तरह से वैध है क्योंकि ये कोई घूस नहीं है या फिर इसके बाद उसे कुछ दिया नहीं गया है.
ये भी पढ़ें: सोना सस्ता हुआ या महंगा? जानें आज 14 मई 2025 को क्या है आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















