Top Industrious Countries: दुनिया चला रहे भारत समेत ये 10 देश! जानें कहां सबसे ज्यादा इंडस्ट्री
Top Industrious Countries: दुनिया में इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ सालों में चीन अमेरिका को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा है. वहीं भारत में भी इसकी संख्या बढ़ी है.

बीते कुछ सालों में दुनिया में इंडस्ट्री की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है. खासकर विकासशील देशों में यह बढ़ोतरी उल्लेखनीय रही है. ग्लोबल के साथ-साथ भारत में भी इसकी संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है, जिस कारण देश की अर्थव्यवस्था भी पहले से ज्यादा अच्छी हुई है और अभी भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर अमेरिका बना हुआ है.
हालांकि औद्योगिक के मामले में चीन सबसे आगे है और यहां अभी भी सबसे ज्यादा इंडस्ट्री है, लेकिन इसकी अर्थव्यवस्था बहुत ही स्लो रफ्तार में ग्रोथ कर रही है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम बढ़ने का अनुमान है.
चीन इंडस्ट्री के मामले में सबसे आगे
चीन वर्तमान समय में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है, जिसकी जीडीपी 19.373 ट्रिलियन डॉलर है. हालांकि ये देश अभी कई संकटों से गुजर रहा है. रॉयटर्स के अनुसार, दशकों के बुनियादी ढांचे के निवेश और संपत्ति में गिरावट के कारण यह भारी कर्ज के बोझ तले दबी है.
यहां युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, कमजोर मांग और प्राइवेट कंपनियों के यहां से निकलने के कारण अर्थव्यवस्था की ग्रोथ जोखिम में है. हालांकि अभी भी यहां पर इंडस्ट्री दुनिया में सबसे ज्यादा 28.7 फीसदी है. अमेरिका इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जिसकी दुनिया भर में इंडस्ट्री की हिस्सेदारी 16.8 फीसदी है.
कहां पर है भारत
कोविड महामारी और रूस यूक्रेन युद्ध के कारण, जहां कई देशों में मंदी या मंदी का खतरा मडरा रहा है, वहीं भारत के विकास की रफ्तार बढ़ी है. वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर है और इसने अभी हाल ही में जापान को पीछे छोड़ा है. कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आने वाले समय में भारत सुपर पावर बनेगा. अभी भारत की जीडीपी 3.737 ट्रिलियन डॉलर है. वहीं इंडस्ट्री के मामले में भारत 3.1 फीसदी के साथ पांचवे स्थान पर है.
टॉप 10 इंडस्ट्री वाले देश
चीन 28.7 फीसदी के साथ पहले नंबर है, जबकि अमेरिका 16.8 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके बाद तीसरे स्थान पर जापान 7.5 फीसदी, जर्मनी 5.3 फीसदी के साथ चौथे स्थान, भारत 3.1 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर है. इसके बाद साउथ कोरिया, इटली, फ्रांस, यूके और इंडोनेशिया है.
ये भी पढ़ें
India-Russia Trade: रूस को भी नहीं है चीन पर भरोसा?, इस साल भारत से खरीद सकता है 35 लाख टन एलुमिना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















