अगर अपने परिवार और बच्चों का रखना चाहते हैं ख्याल तो ये इंश्योरेंस प्लान है सबसे मुफीद
Term Insurance Plan: अगर आप अपने परिवार और बच्चों का ख्याल रखना चाहते हैं तो आज हम आपको उस इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे मुफीद है.

Term Insurance Plan: जिंदगी बिना मानचित्र के तय की जाने वाली यात्रा है और इसलिए इस यात्रा के दौरान कई बार कुछ ऐसा भी हो जाता है जिसकी हमने कल्पना तक नहीं की होती. मान लीजिए आप एक मोटी रकम हर महीने सैलेरी के रूप में पाते हैं. आपका पूरा परिवार आपकी उसी सैलेरी से चलता है, लेकिन क्या हो अगर किसी हादसे में आपको कुछ हो जाए.
ऐसे वक्त के लिए आपको पहले से ही तैयारी कर के रखने की जरूरत है. ऐसी परिस्थिति में आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प टर्म प्लान का है. टर्म प्लान किसी अनहोनी स्थति में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा दोता है. हालांकि, इसमें प्लान की मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है.
क्या है टर्म प्लान
टर्म प्लान में बीमा पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति एक निर्धारित समय के लिए निर्धारित रकम का भुगतान करता है. अगर इस दौरान किसी भी वजह से पॉलिसीधारक की मौत होती है तो कवर की पूरी राशि उसके परिवार या नॉमिनी को मिल जाती है. टर्म प्लान 10,15, 20, 25 या 30 साल के लिए लिया जा सकता है.
जितनी कम आयु में लेंगे टर्म पॉलिसी उतनी होगी लाभ
यदि आपकी आयु कम है तो इंश्योरेंस का प्रीमियम भी कम आएगा. उदाहरण के लिए यदि आप आपकी आयु 30 वर्ष है तो आप 1 करोड़ रूपये तक का टर्म इंश्योरेंस खरीद सकते हैं वो भी प्रतिमाह केवल 523 रूपये के प्रीमियम चुकाकर. इसी राशि के लिए 40 वर्ष के व्यक्ति द्वारा टर्म इंश्योरेंस लेने पर उसके लिए प्रीमियम की राशि बढ़ जाती है. उसे 1 करोड़ रूपये के टर्म इंश्योरेंस के लिए 914 रूपये प्रतिमाह चुकाने होंगे. अत: आप जितनी जल्दी टर्म इंश्योरेंस खरीदेंगे आपको उतना ही कम प्रीमियम देना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















