क्रैश हुआ टाटा का यह शेयर, निवेशकों में घबराहट; कहीं आपने तो नहीं लगाया है पैसा?
Trent Shares Crash: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार, 4 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 9 परसेंट तक की गिरावट आई. BSE पर शेयर की कीमत 8.62 परसेंट फिसलकर 5653 रुपये पर आ गई.

Trent Shares Crash: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 4 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 9 परसेंट तक की गिरावट आई. शेयरों में गिरावट कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी आने की चेतावनी के बाद आई है. टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर की कीमत BSE पर 8.62 परसेंट फिसलकर 5653 रुपये पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सेशन में क्लोजिंग 6186.40 रुपये पर हुई थी. इसी के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.04 लाख करोड़ रुपये रह गया.
क्यों ट्रेंट के शेयर हुए धड़ाम?
दरअसल, कल हुई मीटिंग में मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी के फैशन बिजनेस में केवल 20 परसेंट ग्रोथ होने का ही अनुमान लगाया, जो पिछले पांच सालों के 35 परसेंट CAGR (Compound Annual Growth Rate) से काफी कम है. हालांकि, कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में 25 परसेंट से अधिक CAGR के रेवेन्यू ग्रोथ की भी उम्मीद जताई.
ब्रोकरेज ने भी घटाई रेटिंग
AGM के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमानों में क्रमश: 5 परसेंट और 6 परसेंट की कटौती की और EBITDA में क्रमश: 9 परसेंट और 12 परसेंट की कटौती की. इसी के साथ नुवामा ने शेयर पर टारगेट प्राइस को पहले के 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया और शेयर पर अपनी रेटिंग भी 'Buy' से घटाकर 'Hold' कर दी.
इन्हें हैं ट्रेंट के शेयर पर भरोसा
दूसरी तरफ, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 6,359 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ट्रेंट पर अपना ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले पांच सालों में कंपनी का ग्रोथ 25-30 परसेंट के CAGR से हो सकता है. ट्रेंट को कवर करने वाले 25 एनालिस्टों में से 18 ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग दी है, चार ने 'Hold'पर रखने की सलाह दी है, जबकि तीन ने 'Sell' की रेटिंग दी है.
ये भी पढ़ें:
फटाफट इस शेयर से निकलें बाहर, आ सकती है 25 परसेंट की गिरावट; आखिर क्यों ब्रोकरेज ने दी चेतावनी?
Source: IOCL






















