अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन ही होगा शेयर बाजार में कामकाज, जानें कौन से दो दिन स्टॉक मार्केट में रहेगी छुट्टी
Share Market: शेयर बाजार अगले हफ्ते सिर्फ तीन दिन खुला रहेगा. मंगलवार से लेकर गुरुवार तक ही बस शेयर मार्केट में कामकाज होगा. सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा.

Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर मार्केट में तेजी देखी गई. मार्केट में पूरे दिन रौनक बनी रही. बीएसई सेंसेक्स 1.77 परसेंट या 1310 अंक की उछाल के साथ 75,157 के लेवल पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी की क्लोजिंग 1.92 परसेंट या 429 अंक की बढ़त के साथ 22,828 पर हुई. अब अगले दिन मार्केट का रूझान कैसा रहेगा इसे लेकर निवेशकों की रूचि बनी हुई है, लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. दरअसल, 12 अप्रैल शनिवार और 13 अप्रैल रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे. बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को टैरिफ से बाहर कर दिया. इसके बाद सोमवार को वह सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर घोषणा कर सकते हैं. हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसका भी प्रभाव शेयर बाजार की ट्रेडिंग पर पड़े.
सारे सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद
सोमवार 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई कामकाज नहीं होगा. यानी कि अब अगले कारोबारी सेशन की शुरुआत मंगलवार से होगी.
इसके बाद फिर 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यानी कि अगले हफ्ते शेयर मार्केट सिर्फ मंगलवार से गुरुवार तक ही खुला है और दो दिन की छुट्टी है. सोमवार और शुक्रवार को करेंसी मार्केट से लेकर इक्विटी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग, डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट जैसे सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी.
इन तारीखों में भी बंद रहेंगे शेयर मार्केट
- 1 मई- महाराष्ट्र दिवस
- 12 मई- बुद्ध पूर्णिमा
- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
- 27 अगस्त-गणेश चतुर्थी
- 5 सितंबर- ईद ए मिलाद
- 2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती और दशहरा
- 21 अक्टूबर-दिवाली
- 22 अक्टूबर- दिवाली बलिप्रतिपदा
- 5 नवंबर- प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव)
- 25 दिसंबर- क्रिसमस
ये भी पढ़ें:
सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर सोमवार को ट्रंप सुनाएंगे अपना फरमान, इन प्रोडक्ट्स पर हटा दिया है टैरिफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























