पश्चिम एशिया में तनाव के बीच उछला बाजार, 180 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24700 के पार
Stock Market: एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है. जापान का निक्केई 0.94% उछल गया तो वहीं टॉपिक्स 0.97% ऊपर गया. ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 भी 0.23% उछला है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.14% की बढ़त देखी जा रही है.

Stock Market News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत ग्रीन जोन के साथ हुई है. सोमवार की सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 180 अंक उछला, जबकि निफ्टी भी 24700 के पार चला गया है. एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है. जापान का निक्केई 0.94 प्रतिशत उछल गया तो वहीं टॉपिक्स 0.97 प्रतिशत ऊपर गया. ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 भी 0.23 प्रतिशत उछला है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.14 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है.
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाउ जोन्स 1.79 प्रतिशत फिसल गया. एसएंडपी 500 भी 1.13 प्रतिशत नीचे चला गया तो वहीं नैस्डेक 1.30 प्रतिशत गिर गया.
क्रूड ऑयल में तेजी
इधर, इजरायल की तरफ से ईरान के ठिकानों पर बमबारी की वजह से कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है. ब्रेंट की कीमत करीब 75 डॉलर पर पहुंच गई है. पश्चिम एशिया में भारी तनाव की वजह से सोने की मांग बढ़ गई है. कॉमेक्स गोल्ड करीब 350 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है.
बाजार को तय करने वाले फैक्टर
स्थानीय बाजार की दिशा ईरान-इजरायल तनाव, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत, मुद्रास्फीति और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर लिए जाने वाले फैसले से तय हो रही है. बाजार के जानकारों की मानें तो पिछले हफ्ते स्टॉक मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और आपूर्ति में आ रही बाधाओं की आशंका के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ है.
मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुधवार को कारोबारी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर किसी तरह का फैसले लेने से पहले सतर्कता बरतेंगे. इसके अलावा, जापान-ब्रिटेन के केन्द्रीय बैंक भी अपनी नई ब्याज दरों का ऐलान करेंगे. जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ रिसर्च चीफ विनोद की मानें तो ऊंचे मूल्यांकन और भू-राजनीतिक तनावों के बीच निवेशक अभी काफी सतर्कता बरतेंगे. इस वक्त सभी की निगाहें आगे होनेवाली फेडरल रिजर्व की बैठकों पर आ टिकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















