Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 295 अंक चढ़कर 60861 पर ओपन, निफ्टी 18,000 के पार
Stock Market Opening: आज बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में तेजी लौटी है और इनके सहारे से शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. बाजार मजबूती पर कारोबार कर रहा है.

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई है और मेटल, आईटी, बैंकिंग शेयरों में उछाल के चलते आज इंडेक्स तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे से पहले ही यानी करीब 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गया था. बैंकिंग शेयरों की तेजी कम हुई है और आईटी शेयरों में भी नरमी देखी जा रही है. फार्मा शेयरों में हालांकि तेजी बरकरार देखी जा रही है.
कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 295 अंकों की तेजी के साथ करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 60,861.41 पर जाकर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 75.20 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 18,089.80 के लेवल पर खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी में कैसा है ट्रेड
आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में इस समय तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. गिरने वाले शेयरों की संख्या 18 है.
बाजार पर जानकार की क्या है राय
शेयर इंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार के 18000-18050 के बीच खुलने के बाद दिन के कारोबार में इसके 17800-18200 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. बाजार के लिए आज ऊपरी दायरे में ही ट्रेडिंग करने के आसार हैं. आज बाजार में पीएसयू बैंक, मीडिया, रियलटी, बैंक, मेटल सेक्टर में मजबूती रह सकती है और गिरने वाले सेक्टर्स में फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, इंफ्रा और ऑटो शेयरों के नाम शामिल रह सकते हैं.
निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18100 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18180 स्टॉपलॉस 18050
बिकवाली के लिएः 17800 के नीचे बेचें, टार्गेट 17720 स्टॉपलॉस 17850
सपोर्ट 1-17830
सपोर्ट 2 17650
रेसिस्टेंस 1-18140
रेसिस्टेंस 2-18270
बैंक निफ्टी पर जानकारों की राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए आज 42600-42700 खुलने की उम्मीद के बाद दिन के कारोबार में 42400-42900 के लेवल पर कारोबार करने की संभावना लग रही है. आज दिन के कारोबार में ऊपरी दायरा रहने के आसार लग रहे हैं.
बैंक निफ्टी पर स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 42700 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 42900 स्टॉपलॉस 42600
बिकवाली के लिएः 42500 के नीचे बेचें, टार्गेट 42300 स्टॉपलॉस 42600
सपोर्ट 1- 41850
सपोर्ट 2- 41072
रेसिस्टेंस 1- 43130
रेसिस्टेंस 2- 43625
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















