पहले चढ़ा फिर धड़ाम हो गया शेयर मार्केट, इन स्टॉक्स में दिखी बड़ी गिरावट
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,035.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,320.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार भारतीय शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा. सुबह अच्छी शुरुआत के साथ मार्केट खुला, लेकिन बाजार बंद होते-होते इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों कारोबार के अंतिम घंटे में गिर गए. बीएसई सेंसेक्स जहां, 217 अंक टूट गया. वहीं, सेंसेक्स 217.41 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 74,115.17 अंक पर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा कौन से स्टॉक गिरे
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से 22 नुकसान में रहे, जबकि आठ प्रॉफिट में रहे. सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 74,741.25 अंक तक चढ़ गया था. हालांकि, बाजार बंद होने से पहले बिकवाली दबाव के कारण एक समय यह 310.34 अंक तक लुढ़क गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.20 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,460.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के तीस शेयरों में से इंडसइंड बैंक, जोमैटो, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.
जबकि दूसरी तरफ प्रॉफिट में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, सन फार्मास्युटिकल्स और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.
विदेशी निवेशकों ने की बड़ी बिकवाली
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,035.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,320.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.60 डॉलर प्रति बैरल रहा. बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को मामूली 7.51 अंक की गिरावट आई थी, जबकि एनएसई निफ्टी 7.80 अंक के लाभ में रहा था.
(भाषा इनपुट के साथ)
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: GRM Overseas Stock: सलमान खान के साथ जुड़ते ही रॉकेट हो गए इस कंपनी के शेयर, 8% की दिखी तेजी
Source: IOCL























