GRM Overseas Stock: सलमान खान के साथ जुड़ते ही रॉकेट हो गए इस कंपनी के शेयर, 8% की दिखी तेजी
GRM Overseas, जो बासमती चावल और अन्य एफएमसीजी प्रोडक्ट्स में बड़ा नाम है, अब आटा मार्केट में भी उतरने जा रही है. अपनी नए कैम्पेन के लिए कंपनी ने सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

GRM Overseas Stock: बॉलीवुड और बिजनेस का जुड़ाव हमेशा से रहा है. भारत में ज्यादातर कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रचार बॉलीवुड सुपरस्टार ही करते हैं. ऐसी ही एक कंपनी के साथ अब सलमान खान जुड़ गए हैं. सलमान खान के साथ जुड़ते ही कंपनी के शेयर रॉकेट हो गए और एक दिन में इसके शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखी गई.
कौन सी है ये कंपनी
सोमवार, 10 मार्च को जब शेयर बाजार गिरावट से जूझ रहा था, तब एक छोटा-सा स्टॉक GRM Overseas ने सबको चौंका दिया. इस कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई. इस तेजी के पीछे जो वजह बताई जा रही है, वो है बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का इसके साथ जुड़ना.
सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया
GRM Overseas, जो बासमती चावल और अन्य एफएमसीजी प्रोडक्ट्स में बड़ा नाम है, अब आटा मार्केट में भी उतरने जा रही है. अपनी नई 10X Classic Chakki Fresh Atta कैम्पेन के लिए कंपनी ने सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. द मिंट से बात करते हुए, GRM Overseas के मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि हमें खुशी है कि हम 10X Classic Chakki Fresh Atta के लिए इतना बड़ा अभियान शुरू कर रहे हैं और सलमान खान हमारे ब्रांड एंबेसडर बने हैं.
तेजी से बड़ा हो रहा है आटा मार्केट
भारत में पैकेज्ड आटा की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मार्केट 2030 तक 197 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, यानी 16 फीसदी की सालाना ग्रोथ. इसके पीछे तीन बड़े कारण बताए जा रहे हैं, पहली शहरों में बढ़ती आबादी, दूसरी मिडिल क्लास की बढ़ती खर्च करने की क्षमता और तीसरी हेल्थ और सुविधा को लेकर बढ़ती जागरूकता.
स्टॉक मार्केट में कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
GRM Overseas का शेयर सोमवार को 269.90 रुपये तक पहुंच गया था, यानी इसमें एक दिन में 8.11 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, बाजार बंद होते-होते इसमें थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली और यह शेयर 3.14 फीसदी की बढ़त के साथ 257.50 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर ने बीते 5 साल में 2467 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में हुए बड़े बदलाव, अब भारतीय समेत हर विदेशी कर्मचारी को मिलेगी लाखों में सैलरी
टॉप हेडलाइंस

