Stock Market Closing: लाल निशान में बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 215 अंक नीचे 60906 पर क्लोज, निफ्टी 62 अंक फिसला
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की क्लोजिंग आज लाल निशान में हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 0.3 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हो पाए हैं.

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में चार दिनों तक तेजी रहने के बाद आज पांचवे दिन लाल निशान में क्लोजिंग मिली है. बीएसई का सेंसेक्स 215 अंक की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है और निफ्टी 62 अंक नीचे बंद हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज बैठक के चलते बाजार कुछ तेजी हासिल नहीं कर पाए और गिरावट के दायरे में फिसल गए.
किन लेवल पर हुई बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 215.26 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 60906.09 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 62.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 18082.85 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 9 शेयर तेजी पर बंद हुए जबकि 21 शेयरों में गिरावट रही है. निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में तेजी रही और 35 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है.
आज कैसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स में कारोबार
फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल , फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स के साथ ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियलटी, आईटी के साथ फास्ट मूविंग कंज्यमूर गुड्स के शेयरों में गिरावट रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
सन फार्मा, आईटीसी, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार क्लोज हुआ है. बाजार की सुस्त चाल में भी इन शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आज बाजार को भारी गिरावट से बचाया. आज लार्जकैप शेयरों में भी ज्यादा मिडकैप शेयरों में हलचल रही पर बाजार को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया.
आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टीसीएस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एचयूएल, मारुति और भारती एयरटेल के शेयर हैं.
बाजार के अन्य आंकड़े जानें
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज सुबह से ही ग्लोबल संकेत कमजोर रहे जिसका असर निगेटिव रहा. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही है. अमेरिकी बाजार भी के आज के आंकड़ों पर नजर रहेगी क्योंकि निवेशकों की नजर यूएस फेड के फैसले पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















