Stock Market Closing: बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 54300 तक फिसला, Nifty 16200 पर आया
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ और सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. निफ्टी भी 276 अंक फिसलकर 16200 पर आ गया.

Stock Market Closing: शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) भारी गिरावट के साथ बंद हुए. दिनभर बाजार में लाल निशान में ही कारोबार होता रहा और बाजार इससे उबर नहीं पाए. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी 1.84-1.68 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए.
किन लेवल पर बंद हुआ बाजार
बीएसई का सेंसेक्स आज 1016.84 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 54,303.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 276.30 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 16,201.80 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स में ये शेयर रहे गिरावट में
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.38 फीसदी की गिरावट विप्रो में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी के दोनों शेयर और टीसीएस भी लाल निशान में बंद हुए.
सुबह से ही बाजार में लाल निशान हावी
ग्लोबल बाजारों में निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर पड़ने के बीच आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी के चलते शुक्रवार को सुबह ही कारोबार में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में लगभग 600 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी. कारोबारियों ने कहा कि रुपये के कमजोर होने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर असर पड़ा.
निफ्टी का क्या रहा हाल
आज निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में ही सिर्फ तेजी रही और बाकी 37 शेयरों में गिरावट के लाल निशान पर कारोबार बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 600 अंकों की गिरावट पर बंद मिला और ये 34483 पर बंद हुआ है.
आज के चढ़ने वाले-गिरने वाले शेयर
ग्रासिम, अपोलो हॉस्पिटल्स, डीवीज लैब्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एशियन पेंट्स में भारी गिरावट रही जबकि बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















