स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने BSNL से हासिल किया 2631 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, 6 महीने के हाई लेवल पर पहुंचे शेयर
Sterlite Technologies Shares: स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को दिलीप बिल्डकॉन के साथ भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 2,631.14 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है. इससे इसके शेयरों में तेजी आई है.

Sterlite Technologies Shares: ऑप्टिकल फाइबर केबल कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल आया है. 12 जून को 15.2 परसेंट की उछाल के साथ कंपनी के शेयरों ने छह महीने के अपने हाई लेवल को छू लिया है. कंपनी के शेयरों का अच्छा रोबार हुआ. कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से बहुत बड़ा ठेका मिला है, जिसे कंपनी ने दिलीप बिल्डकॉन के साथ मिलकर जीता है.
कंपनी को मिला 2631 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
BSNL से कंसोर्टियम को मिले 2,631.14 करोड़ रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के टेलीकॉम सर्किल के लिए मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑरेशन और मेनटेनेंस का काम शामिल है. भारतनेट के लिए इस प्रोजेक्ट में पूरे तीन साल लगेंगे, जबकि 10 साल तक मेनटेनेंस का काम संभालना होगा. इस नेटवर्क को बनाने में लगभग 1,620 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि इसके ऑपरेशन में 972 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा, पहले से मौजूद नेटवर्क के मेनटेनेंस पर 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस
बुधवार को कारोबार के दौरान स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर 15.21 परसेंट चढ़कर 88.68 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो 18 दिसंबर के बाद का हाई लेवल है. सुबह 11:04 बजे तक यह 10.87 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 85.34 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके मुकाबले एनएसई निफ्टी 50 में 0.35 परसेंट की गिरावट आई है.
पिछले 12 महीनों में शेयर में 34.69 परसेंट और इस साल अब तक 25.60 परसेंट की गिरावट आई है. दिन में अब तक कुल कारोबार की मात्रा इसके 30-दिवसीय औसत से 44 गुना अधिक रही. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 79 पर था, जो इसे ओवरबॉट की स्थिति में दिखाता है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले तीन विश्लेषकों में से दो ने 'खरीदें' रेटिंग बनाए रखी है और एक ने 'होल्ड' पर रखने का सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें:
अब 50 लाख भी लगने लगा कम, बेंगलुरु में कमर तोड़ रही महंगाई; सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर छिड़ी बहस
Source: IOCL






















