Shark Tank India: स्टॉक मार्केट में 1.5 करोड़ का नुकसान और दिवालिया हो गए थे शॉर्क टैंक के ये जज, फिर ऐसे की थी रिकवरी
Shark Tank India Season-2: शार्क टैंक के जज ने बताया कि शेयर बाजार में 1.5 करोड़ के नुकसान के बाद वे दिवालिया हो गए थे.

Amit Jain: पॉपुलर बिजनेस रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 (Shark Tank India Season 2) के जज अमित जैन (Amit Jain) ने अपनी एक कहानी शेयर करते हुए बताया कैसे हाल ही में वे स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक निवेश के दौरान दिवालिया हो गए थे. शेयर बाजार में उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जो एक बड़ा नुकसान था.
कारदेखो के को-फाउंडर और CEO अमित जैन ने बताया कि शेयरों में बड़े नुकसान के बाद पूंजी कम हो गई थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बेशक ये बड़ा नुकसान था, लेकिन हमें ये पता था कि हम मेहनत और दिमाग से इस नुकसान को फिर से रिकवर कर लेंगे.
शार्क टैंक शो पर क्या बोले अमित जैन
अमित जैन ने शार्क टैंक के शो को लेकर कहा कि इसका पहला काफी पॉपुलर हुआ था और इसने देश में एंटरप्रेन्योर बनाने में मदद की थी और आज के समय में ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल से अपनी कंपनी को चला रहा हूं और अब लोगों की मदद करने का समय आ चुका है. उन्होंने कहा कि लोगों से बिजनेस को लेकर कई चीजें सीखने को भी मिली हैं.
कैसे की थी रिकवरी
अतिम जैन ने बताया कि स्टॉक मार्केट में नुकसान के बाद, उन्होंने कंपनी में सही निवेश की रणनीति बनाई. शार्क टैंक के जज ने बताया कि रिकवरी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और सही जगहों पर पैसों का निवेश किया. उन्होंने बताया कि वे एक छोटे शहर से आते हैं और कभी भी फेमस बनने की इच्छा नहीं थी.
नमिता थापर सबसे आगे
2 जनवरी को शुरू हुए शार्क टैंक के दूसरे सीजन के दौरान नमिता थापर ने सबसे ज्यादा निवेश किया है. इस सीजन के सिर्फ 5 वीक के दौरान 42.93 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. नमिता और विनीता के अलावा, पिछले सीज़न के शार्क अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल भी इस सीज़न का हिस्सा हैं. अमित जैन पहले सीजन के जज रहे अश्नीर ग्रोवर की जगह पर आए हैं. वहीं पीयूष बंसल भी सीजन-2 के जज हैं.
ये भी पढ़ें
Adani Group: अफवाह है Grant Thornton को हायर करने की खबर, अडानी इंटरप्राइजेज ने दी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























