Share Market Updates: शेयर बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स 81000 के पार; निफ्टी में भी आया उछाल
Share Market Updates: शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुले. सुबह 9.25 बजे तक सेंसेक्स 184 अंक बढ़कर 81,970 पर और निफ्टी 47 अंक उछलकर 25,117 पर ट्रेड करता नजर आया.

Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बढ़त के साथ खुले. अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता एक बार फिर से शुरू करने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. इसी के साथ सुबह 9.25 बजे तक सेंसेक्स 184 अंक या 0.23 परसेंट बढ़कर 81,970 पर और निफ्टी 47 अंक या 0.19 परसेंट उछलकर 25,117 पर ट्रेड करता नजर आया.
ये हैं निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
इस दौरान ब्रॉडकैप इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.26 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.70 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहे. जबकि टाइटन कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने निफ्टी 50 इंडेक्स पर दबाव डाला. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहा. इसमें 1.08 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी पीएसयू बैंक में मामूली गिरावट आई. इनके अलावा, बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे.
बाजार में और तेजी है उम्मीद
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, इस साल किए गए कुछ बड़े सुधार- राजकोषीय और मौद्रिक- दोनों ने ही परिणाम देने शुरू कर दिए हैं और निकट भविष्य में इनके गति पकड़ने की संभावना है. पेनाल्टी के तौर पर लगाए गए टैरिफ के बिना भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते से बाजार को बूस्ट मिल सकता है. इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. प्रमुख अमेरिकी सूचकांक रात भर हरे निशान पर मजबूती के साथ बंद हुए. नैस्डैक में 0.94 परसेंट, एसएंडपी 500 में 0.47 परसेंट और डाउ में 0.11 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई.
एशियाई बाजार का हाल
सुबह के सेशन में एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई. चीन के शंघाई इंडेक्स में 0.1 परसेंट और शेन्जेन इंडेक्स में 0.26 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. जबकि जापान के निक्केई ने 0.54 परसेंट की बढ़त हासिल की और हांगकांग का हैंग सेंग भी 0.07 परसेंट तक चढ़ा. इसी तरह से दक्षिण कोरिया के कोस्पी ने भी 1.2 परसेंट की बढ़त हासिल की.
फेड रिजर्व की बैठक पर टिकी नजर
अमेरिकी बाजार को 17 सितंबर को ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती का इंतजार है, जिसकी 96.4 परसेंट की संभावना है. साल के आखिर तक इसमें और कटौती की भी उम्मीद जताई जा रही है. सोमवार को, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,268 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,933 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें:
गजब! IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 14 गुना सब्सक्राइब; विजय केडिया का भी है निवेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















