बजट की सरगर्मियों से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक मजबूत
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार 200 अंक का उतार-चढ़ाव नजर आया. बाद में यह 97.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,252.21 अंक पर पहुंच गया.

मुंबई: आने वाले केंद्रीय बजट की सरगर्मियों से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ. सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी एचडीएफसी का शेयर मजबूत होने से बाजार में तेजी आयी. एचडीएफसी के तिमाही वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से कंपनी का शेयर चमका.
शुरू में इसमें उतार-चढ़ाव रहा. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार 200 अंक का उतार-चढ़ाव आया. बाद में यह 97.09 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,252.21 अंक पर पहुंच गया.
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के बाद महंगे हुए रिलायंस जिओ के नए प्लान आज से होंगे लागू
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 12,148.20 अंक पर रहा.
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी में सर्वाधिक 2 प्रतिशत की तेजी आयी. कंपनी का लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में करीब चार गुना बढ़कर 8,372.5 करोड़ पहुंचने की खबर से इसके शेयर में तेजी आयी.
इसके अलावा हीरो मोटो कार्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सन फार्मा, एसबीआई, बजाज आटो और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में कारोबार कर रहे है. वहीं पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एचयूएल में शुरूआती कारोबार में गिरावट रही.
कैग की रिपोर्ट में खुलासा: 100 रुपए कमाने के लिए 98 रुपए खर्च कर रहा है रेलवे, हालत खस्ताहाल
Source: IOCL























