इस मल्टीबैगर स्टॉक में रोहित शर्मा ने कम किया हिस्सा, बेच दिए 53200 शेयर; जानें कितनी है कीमत?
Rohit Sharma: क्रिकेटर रोहित शर्मा ने रिलायबल डेटा सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी में से 0.50 परसेंट हिस्सा बेच दिया है. उन्हों कंपनी के 53,200 शेयर 163.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल्ली बेस्ड आईटी सर्विस कंपनी रिलायबल डेटा सर्विसेज में (Reliable Data Services) में अपनी हिस्सेदारी में से 0.50 परसेंट हिस्सा बेच दिया है. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, रोहित शर्मा ने कंपनी के 53,200 शेयर 163.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे. इसकी टोटल वैल्यू 87.2 लाख रुपये रही.
पहले इतनी थी कंपनी में रोहित की हिस्सेदारी
दिसंबर 2023 की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास रिलायबल डेटा सर्विसेज में 1,03,200 शेयर (1 परसेंट हिस्सेदारी) थे. मार्च 2024 में उनकी हिस्सेदारी 1 परसेंट से कम रह गई, तो उनका नाम शेयरहोल्डिंग से हट गया. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.
कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल
शुक्रवार को लगातार सातवें सत्र में कंपनी के शेयरों ने बढ़त दर्ज की. इस दिन इसके शेयरों में 10 परसेंट तक का उछाल आया. ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट के बाद चालू सप्ताह के दौरान इसमें 73.2 परसेंट की तेजी दर्ज की गई. बीते शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद इसकी कीमत 163.43 रुपये के लेवल पर पहुंच गई. कंपनी के शेयरों ने बीते 6 महीने में 122 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 168.66 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों का 52-हफ्तों का हाई लेवल 163.43 रुपये और लो लेवल 60.10 रुपये है.
इन शेयरों में भी देखी गई हलचल
रिलायबल डेटा सर्विसेज की ही तरह एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज (Advanced Enzyme Technologies) के शेयर भी चर्चा में रहे. बीते गुरुवार को इसके शेयरों में 7 परसेंट तक का उछाल आया. इसी के साथ शुक्रवार को इसकी कीमत 6.73 परसेंट बढ़कर 346 रुपये पर पहुंच गए.
इनके विपरीत, टार्सन्स प्रोडक्ट्स के शेयर शुक्रवार को 0.4 परसेंट गिरकर 311.8 रुपये पर बंद हुए. लगातार 12वें सत्र से इसमें गिरावट का रूख जारी है. रियल एस्टेट फर्म अनंतनाथ स्काईकॉन ने टार्सन्स में 7.7 लाख शेयर 315 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जो लगभग 1.44 परसेंट की हिस्सेदारी के बराबर है. वहीं, ट्रू कैपिटल ने 4,18,617 शेयर बेचे और कुबेर इंडिया फंड ने कंपनी के 3.5 लाख शेयर उसी कीमत पर बेचे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Adani Power के हाथ लगा 10500 करोड़ का जैकपॉट, सोमवार को शेयरों में दिख सकती है हलचल
Source: IOCL





















