धर्मांतरण गिरोह का सरगना छांगुर बाबा के पास कितनी संपत्ति? कभी साइकिल पर रिंग्स बेचकर किया था गुजारा
Chhangur Baba Empire: पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इनके निशाने पर गरीब, मजदूर, कमजोर तबके के लोग और बेसहारा महिलाएं होती थी, जिन्हें लालच देकर फिर उसका धर्मांतरण कराया जाता था.

Chhangur Baba Net Worth: छांगुर बाबा उस वक्त सुर्खियों में आया जब उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड टीम और ईडी ने धर्मांतरण का गिरोह चलाने वाले सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर उस पर अपना शिकंजा कसा. ईडी की तरफ से छांगुर बाबा के खिलाफ जब मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो हैरान कर देने वाले सामने सामने आए हैं. ईडी ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के पास से चालीस बैंक के खातों से करीब 106 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम थी. ये सभी पैसे इनके पास वेस्ट एशिया से भेजे गए थे. कम से कम दो करोड़ों की प्रोपर्टी का भी पता चला है.
छांगुर बाबा के पास कितनी संपत्ति?
छांगुर बाबा की जिंदगी एक समय काफी तंगहाल में बीती है. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाले जमालुद्दीन सबसे पहले अपनी पहचान बदली और खुद को बाबा के रुप में एक नया अवतार दिया. इस धार्मिक अवतार के पीछे छांगुर बाबा की खतरनाक साजिश थी, जो सामने आने के बाद पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने पहले साइकिल के ऊपर ही रिंग्स और जेम्स बेचे. आज यूपी सरकार और जांच एजेंसियों के रेडार पर आया दिमागी तौर पर शातिर छांगुर बाबा सिर्फ 10 साल में करोड़ों की संपत्ति बना ली.
ईडी जांच में बड़ा खुलासा
छांगुर बाबा आज बेशुमार संपत्तियों का मालिक बना बैठा है. ऐसा कहा जा रहा है कि करीब सौ करोड़ रुपये की संपत्ति छांगुर बाबा के पास है, जो विदेश फंडिंग से बनाए गए हैं. गौरतलब है कि यूपी एटीएस की जांच के दौरान धर्मांतरण को लेकर काफी सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इस जांच में ये बात सामने आयी है कि कई महिलाओं के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए गए हैं. साथ ही, धर्मांतरण के लिए रेट लिस्ट अलग-अलग रखी गई थी.
गौरतलब है कि छांगुर बाबा को उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से शनिवार को गिरफ्तार किया गया. यूपी के बलरामपुर में धर्मांतरण गिरोह के भांडाफोड़ के बाद छांगुर बाबा की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इनके निशाने पर गरीब, मजदूर, कमजोर तबके के लोग और बेसहारा महिलाएं होती थी, जिन्हें लालच देकर फिर उसका धर्मांतरण कराया जाता था.

