Reliance Industries AGM 2025 Highlights: 2026 की पहली पहली छमाही में जियो IPO, 500 मिलियन पार सब्सक्राइबर्स बेस
Reliance Annual General Meeting 2025 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में आरआईएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए.
LIVE

Background
Reliance AGM 2025 Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक के दौरान शुक्रवार को आरआईएल के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि अगले साल यानी 2026 की पहली छमाही के दौरान स्टॉक मार्केट में जियो का आईपीओ लिस्ट हो जाएगा. एजीएम की बैठक के ऊपर करीब 44 लाख शेयरधाकरों की नजर लगी थी. इसके साथ ही, पूरा बाजार इसका इंतजार कर रहा था. हालांकि, एजीएम के बाद शुक्रवार को रिलायंस के शेयर में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1356 रुपये पर आ गया.
AI इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए गूगल-मेटा जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी, बोले- मुकेश अंबानी
कंपनी ने एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए गूगल और मेटा जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी की है. अंबानी ने कहा कि रिलायंस का उद्देश्य एआई को केवल तकनीकी शक्ति न मानकर, आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने और भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का है.
मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सहयोग ही साझा समृद्धि
मुकेश अंबानी ने कहा कि मौजूदा वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सहयोग ही साझा समृद्धि का रास्ता है. "आज एक देश की समृद्धि, दूसरे देशों की समृद्धि से गहराई से जुड़ी हुई है." अंबानी ने बताया कि जियो अब एआई को नया विकास इंजन बनाने जा रहा है और खुदरा से लेकर टेलीकॉम तक हर बिज़नेस में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए रिलायंस ने नई इकाई ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ लॉन्च की है, जिसका लक्ष्य है – "एआई को हर व्यक्ति और हर जगह तक पहुँचाना."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























