Reliance 43rd AGM: यहां देख सकते हैं रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग का लाइव प्रसारण
Reliance 43rd AGM: आप इस प्लेटफॉर्म पर रिलायंस की एनुएल जनरल मीटिंग का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

Reliance 43rd AGM: रिलायंस की 43वीं एजीएम शुरू हो गई है और इस बार कोरोना संकटकाल के चलचे ये पहली बार ऑनलाइन या वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर हो रही है. आप इसे इन तरीकों से देख सकते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ट्विटर पर फ्लेम ऑफ ट्रूथ पर इसे लाइव प्रसारण कर रहा है. आप इसे यहां भी देख सकते हैं.
— Flame of Truth (@flameoftruth) July 15, 2020
इसके अलावा एजीएम से जुड़ी किसी भी जानकारी और शेयरहोल्डर्स, निवेशकों, मीडिया और आम लोगों की मदद के लिए रिलायंस ने व्हाट्सएप चैटबॉट भी जारी किया है. इसके लिए आपको सिर्फ +91 79771 11111 को अपने फोन में सेव करके 'Hi' लिखकर भेजना होगा. इसके बाद बॉट के जरिए आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. एजीएम से जुड़े इस व्हाट्एप चैटबॉक्स को जियो हैप्टिक ने बनाया है. यह चैटबॉक्स 24*7 काम करेगा.
Source: IOCL























