एक्सप्लोरर
अगले साल दरें घटाकर रिजर्व बैंक दे सकता है सस्ते लोन की खुशखबरी: रिपोर्ट
नए साल में आपको लोन की सस्ते रेट्स की अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक अपनी क्रेडिट पॉलिसी में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है.

नई दिल्ली: नए साल में आपको कर्ज की निचली दरों की अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक अप्रैल में नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. इससे लोन की दरों को कम करने का संकेत मिलेगा. एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में कमी जरूरी है.
क्यों हो सकती है कर्ज की दरों में कमी
- बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोओएफएएमल) की रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई का जोखिम अब अपने चरम को छू चुका है.
- सीपीआई (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2017 में 5.2 फीसदी पर रहेगी, लेकिन 2018 की पहली छमाही में यह नरम पड़कर 4.5 फीसदी पर आ जाएगी.
- इसके अलावा आस्ट्रेलिया के मौसम ब्यूरो ने अल-नीनो की भविष्यवाणी की है, जिससे अगले साल यानी साल 2018 में दक्षिण पश्चिम मानसून मजबूत होगा. इससे महंगाई के दबाव पर अंकुश लगेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























