पेटीएम प्रमुख बोले, भारत में बिजनेस करने का सबसे सही वक्त यही है
"भारतीय उद्यमियों के लिए यह समय है कि वे भारत के लिए भारत से कुछ ऐसा बनाएं जो विश्वस्तरीय मॉडल हो."

नई दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था अगले सात-आठ साल में दोगुना होकर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी. पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने यह बात कही. शेखर ने कहा कि डिजिटल सेवाओं का उपभोग बढ़ने से देश की संपदा में 2,500 अरब डॉलर का इजाफा होगा और यह 5,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी.
शर्मा ने यहां इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (IAMAI) के 12वें (रिपीट 12वें) इंडिया डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, भारत को 2,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 70 साल लगे. अब इतनी ही वृद्धि सात साल में हासिल हो जाएगी.
शर्मा ने कहा कि उद्यमियों के लिए भारत में स्थानीय बाजार में उत्पादों की पेशकश के लिए यह अनुकूल समय है. उन्होंने कहा, "भारतीय उद्यमियों के लिए यह समय है कि वे भारत के लिए भारत से कुछ ऐसा बनाएं जो विश्वस्तरीय मॉडल हो."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























