पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान के शेयर बाजार में कोहराम, 2500 अंक टूटा कराची इंडेक्स
Pakistan Stock Market Falls: गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में पांच मिनटे के अंदर ही बेंचमारक KSE-100 करीब 2.12 प्रतिशत यानी 2,485.85 अंक नीचे जाकर 114,740.29 पर पहुंच गया.

Pakistan Stock Market Falls: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने जिस तरह के कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं, उससे पाकिस्तान के अब पसीने छूटने लगे हैं. लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान के शेयर बाजार में गिरावट का दौरा जारी है. गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज खुलते ही शुरुआती कारोबार में पांच मिनट के अंदर ही बेंचमार्क (कराची स्टॉक एक्सचेंज) KSE-100 इंडेक्स में करीब 2.2 प्रतिशत यानी 2,565 अंक की गिरावट आयी और ये 114,661.19 पर पहुंच गया.
भौगोलिक तनाव के बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार में निवेशकों इस वक्त काफी सहमे हुए दिख रहे हैं. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिंधु जल समझौता को रद्द करने के समेत कई पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने के फैसले का बुधवार को ऐलान किया. पाकिस्तान में बन डर के माहौल की वजह से लोग तेजी से अपना पैसा निकाल रहे है, यही वजह है कि लगातार दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है.
एक दिन पहले बुधवार को भी पाकिस्तान के शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई. कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100 इंडेक्स) 1,303.29 अंक यानी 1.10 % गिरकर 1,17,127.06 के लेवल पर बंद हुआ. ये गिरावट ऐसे वक्त हो रही है जब भारत के कदम के पास भारी डर का माहौल पड़ोसी देश में बना हुआ है.
पाकिस्तान में बनी के माहौल में इन्वेस्टर्स काफी सतर्क हो गए हैं. इसका असर पाकिस्तान के प्रमुख स्टॉक्स पर भी पड़ा जैसे- यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), हब पावर कंपनी (HUBC), हबीब मेट्रो बैंक (HMB), मारी पेट्रोलियम (MARI) और एंग्रो कॉर्प (ENGRO) जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान का शेयर बाजार हुआ धड़ाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















