ये कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को देगी 5300% डिविडेंड! बीते 10 वर्षों में सबसे ज्यादा डिविडेंड का एलान
ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज अमेरिकन कंपनी Oracle Corporation की इंडियन सब्सिडियरी है. इस कंपनी का मार्केट कैपटलाइजेशन 74,768 करोड़ रुपये है.

ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर होल्डर के लिए ये खुशखबरी है. कंपनी ने बीते दस सालों में सबसे ज्यादा डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी की तरफ से 25 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए गए. इसमें कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने प्रति शेयर 265 रुपये के डिविडेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.
इस तरह कंपनी ने 5,300 फीसदी डिविडेंड का एलान किया है. 2014 में 485 रुपये डिविडेंड दिया था. एक्सपर्ट का कहना है कि ये बीते एक दशक में ऑरेकल की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा डिविडेंड है. ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज अमेरिकन कंपनी Oracle Corporation की इंडियन सब्सिडियरी है. इस कंपनी का मार्केट कैपटलाइजेशन 74,768 करोड़ रुपये है.
इससे पहले कंपनी ने साल 2014 में 485 प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया था. ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज एक आईटी सर्विस की कंपनी है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के डिविडेंड के लिए 8 मई रिकॉर्ड तारीख घोषित की है.
5300 प्रतिशत का डिविडेंड!
इसका मतलब ये है कि जिन निवेशकों के डिमैट एकाउंट में इस तारीख को कंपनी के स्टॉक्स होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा. कंपनी डिविडेंट का पेमेंट शेयर होल्डर्स को 17 मई 2025 को या उससे पहले भी कर सकती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में प्रति शेयर 240 रुपये डिविडेंट का एलान किया था. ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज कंसोलिडेट रिवैन्यू मार्च 2025 में खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर चार फीसदी बढ़कर 1716 करोड़ रुपये रहा.
इस दौरान कंपनी की इनकम 15 फीसदी बढ़कर 644 करोड़ रुपये रही. 25 अप्रैल को कंपनी का शेयर 2 फीसदी गिरकर 8582 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का स्टॉक इस साल 32 फीसदी से ज्यादा टूटा है. हालांकि, बीते एक साल में इसका रिटर्न 14 फीसदी से ज्यादा रहा.
Source: IOCL





















