निसान ने पेश की नई सनी, कीमत 7.91 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली: जापान की ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी निसान ने कल अपनी मध्यम आकार की सेडान कार सनी का नया मॉडल बाजार में उतारा है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.91 लाख रुपये से शुरू है. वहीं पेट्राल सनी की कीमत 7.91 लाख रुपये से लेकर 10.89 लाख रुपये तक है जबकि डीजल सनी की कीमत 8.8 लाख से लेकर 10.76 लाख रुपये तक है.
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा, ‘‘निसान इंडिया लगातार अपने ग्राहकों की आवाज सुन रहा है. नई सनी 2017 इसका बेहतर उदाहरण है. इसमें कार के अंदर जगह ज्यादा है, चलाने में ये कार ज्यादा कन्फर्टेबल है और इसका इंजन कम ईंधन खपत वाला है.’’ कंपनी ने कहा है कि नई सनी कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों तरह के विकल्प में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन वाली कार में 1498 सीसी का इंजन होगा जबकि डीजल मॉडल में 1461सीसी का इंजन लगाया गया है.
नई निसान सनी के वेरिएंट और कीमत
| वेरिएंट | कीमत (पेट्रोल) | कीमत (डीज़ल) |
| एक्सई | 7,91,300 रूपए | 8,80,066 रूपए |
| एक्सएल | 8,40,133 रूपए | 9,46,035 रूपए |
| एक्सवी | --- | 9,93,000 रूपए |
| एक्सवी सीवीटी | 10,89,263 रूपए | --- |
| एक्सवी प्रीमियम (सेफ्टी) | --- | 10,76,011 रूपए |
निसान की कारों में सनी उसकी प्रमुख सेडान कार है. दुनियाभर में इस कार की बिक्री 1.60 करोड़ इकाई रही है. भारत में निसान के दो ब्रांड हैं. निसान और डाटसन. इन दोनों ही ब्रांड के तहत कई तरह के मॉडल बाजार में हैं जिनमें एंट्री लेवल की छोटी कार डाटसन रेडिगो से लेकर एसयूवी निसान टैरेनो शामिल हैं.
सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. एक्सवी, एक्सवी सीवीटी (ऑटोमैटिक) और एक्सवी प्रीमियम (सेफ्टी) में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं, वहीं एक्सई और एक्सएल में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग ही मिलेगा. बेस वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट की-लैस एंट्री, ऑटोमैटिक एयर कंडिशनिंग, ऑल पावर विंडो, रियर सेंटर आर्म-रेस्ट और एंटी-थेफ्ट डिवाइस के साथ अलार्म और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर नदारद रहेंगे.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















