New Tax Slab: इन-हैंड सैलरी या CTC, 12 लाख इनकम पर 'NO Tax' का फायदा कहां मिलेगा?
New Tax Slab 2025: कई लोगों के मन में सवाल है कि इनकम पर जो टैक्स छूट मिल रही है, वो इन हैंड सैलरी पर है या सीटीसी पर. चलिए, इस सवाल का जवाब आसान भाषा में जानते हैं.

New Tax Slab 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के दौरान मिडिल क्लास नौकरीपेशा लोगों को एक बड़ी राहत दी. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा था कि अब से देश में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
इसके अलावा, अगर आप स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ लेते हैं, तो यह सीमा बढ़कर 12.75 लाख रुपये हो जाती है. यानी कि अगर आपकी सैलरी इनकम 12.75 लाख रुपये तक है, तो भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.
अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि इनकम पर जो टैक्स छूट मिल रही है, वो इन हैंड सैलरी पर है या सीटीसी पर. चलिए, इस सवाल का जवाब आसान भाषा में जानते हैं.
इन-हैंड सैलरी या CTC
आपको बता दें कि टैक्स छूट CTC (Cost to Company) पर नहीं, बल्कि इन-हैंड सैलरी पर लागू होती है. दरअसल, CTC में कई चीजें शामिल होती हैं जैसे बेसिक सैलरी, भत्ते और अन्य लाभ, जबकि इन-हैंड सैलरी वह राशि होती है जो सबकुछ कटने के बाद कर्मचारी को अंत में सीधे अकाउंट में मिलती है.
इसे ऐसे समझिए कि अगर आपकी CTC 14 लाख रुपये है और आपके हाथ में आने वाली सैलरी 12.75 लाख रुपये है, तो आप टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन अगर आपकी इन-हैंड सैलरी इस सीमा को पार कर जाती है, तो आपको टैक्स देना पड़ेगा.
12 लाख की आय पर छूट सिर्फ इन लोगों पर
यहां यह बात समझना जरूरी है कि यह छूट केवल उन लोगों के लिए है जिनकी आय मुख्य रूप से वेतन से आती है. यानी वह नौकरीपेशा हैं. अगर आपकी कुल आय में कैपिटल गेन या अन्य स्रोतों से प्राप्त आय शामिल है, तो आपको टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी व्यक्ति की कुल आय 12 लाख रुपये है, जिसमें से 8 लाख रुपये वेतन और 4 लाख रुपये कैपिटल गेन है, तो वह केवल सैलरी की राशि पर टैक्स छूट का लाभ उठा पाएगा. कैपिटल गेन पर उसे टैक्स देना होगा.
ये भी पढ़ें: IPO: शेयर मार्केट की गिरावट का असर IPO पर भी दिख रहा, निवेशकों का हो रहा मोहभंग!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























