MBA चाय वाला के प्रफुल्ल बिल्लोरे ने IIT बाबा को दे दी अपनी नौकरी, सोशल मीडिया पर लिखा 'जय श्री राम'
MBA चाय वाला ग्रुप के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईआईटी बाबा के लिए लिखा, 'मैंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. आज से यह आपका हुआ, जय श्री राम'.

MBA चाय वाला ग्रुप के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा लिखते या बोलते हैं कि वह वायरल हो जाता है. ऐसे में हाल ही में उन्होंने आईआईटी बाबा के लिए भी कुछ ऐसा लिख दिया कि अब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
आईआईटी बाबा के लिए क्या लिखा
MBA चाय वाला ग्रुप के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईआईटी बाबा के लिए लिखा, 'मैंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. आज से यह आपका हुआ, जय श्री राम'.
I have resigned recently from my job.
— Prafull Billore (@pbillore141) February 23, 2025
It’s All yours now !! Ram ram, Jay Shri Ram
#IITianBaba #INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/jAgky6BzOS
प्रफुल्ल बिल्लोरे ने ऐसा क्यों लिखा
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रफुल्ल बिल्लोरे को लेकर बातें कही जाती हैं कि वह जिस किसी को सपोर्ट करते हैं वह हार जाता है. चाहे वह कोई स्पोर्ट्स टीम हो या राजनीतिक पार्टी. यही वजह है कि जब भी किसी मैच से पहले प्रफुल्ल बिल्लोरे का किसी टीम के लिए सपोर्ट आता है तो लोग समझ जाते हैं कि ये टीम अब हारने वाली है.
हालांकि, इस बार लोगों की नजर प्रफुल्ल बिल्लोरे की तरफ नहीं बल्कि आईआईटी बाबा की ओर थी. दरअसल, आईआईटी बाबा पाकिस्तान और इंडिया के क्रिकेट मैच से पहले एक वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि इस बार इंडिया हार जाएगी.
हालांकि, हुआ इसके उलट और इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दिया. मैच के बाद से लोगों ने आईआईटी बाबा को जमकर ट्रोल किया और इस पर खूब मीम शेयर किए. इसी कड़ी में प्रफुल्ल बिल्लोरे ने भी एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि अब वह अपनी नौकरी यानी 'जिसे भी वह सपोर्ट करते हैं वह हार जाता है' को आईआईटी बाबा को देते हैं.
IIT बाबा ने अपने दावे पर क्या कहा था
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया और सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े ढेर सारे मीम शेयर होने लगे, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए एक और वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरी बातों का सन्देश यही है कि किसी की भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो. अपना दिमाग लगाओ.
ये भी पढ़ें: Gold Price: अमेरिका के ट्रेड वॉर ने महंगा कर दिया सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए चुकानी होगी मोटी कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























