Delhivery Share Price: दो दिनों में 31 फीसदी गिरा लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery के शेयर का भाव, जानें डिटेल्स
Delhivery Share Price Update: कंपनी के शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश थे. लेकिन शेयर में दो दिनों में आई गिरावट से निवेशकों को निराशा हुई है.

Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery के शेयर में शुक्रवार के ट्रेडिंग शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. और बीते दो दिनों में Delhivery के शेयर के भाव में 31 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसी वर्ष कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी और लिस्टिंग के बाद से शेयर में ये सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
क्यों गिरा Delhivery का शेयर प्राइस
Delhivery ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) को रेग्युलेटरी फाइलिंग में सूचित किया कि इस वित्त वर्ष के बाकी बचे अवधि में शिपमेंट्स के ग्रोथ रेट की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. कंपनी ने ये भी कहा कि उच्च महंगाई का भी असर देखने को मिल सकता है. कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में फेस्टिव सीजन में अच्छे सेल के चलते शिपमेंट वॉल्यूम में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा. हालांकि साल के बाकी अवधि में शिपमेंट की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. कंपनी के इस बयान के बाद शेयर की पिटाई हुई है.
शेयर में भारी गिरावट
Delhivery के इस स्टेटमेंट के बाद निवेशकों में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर बेहद निराशा हुई और गुरुवार और शुक्रवार को शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली. गुरुवार को शेयर पहले 15 फीसदी गिरकर 471 रुपये पर जा लुढ़का. और शुक्रवार को शेयर 18.13 फीसदी गिरकर 385.75 रुपये पर जा गिरा. शेयर शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में एक संय 376 रुपये तक जा लुढ़का था. Delhivery का मार्केट कैप घटकर 28,018 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
Delhivery ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स स्पेस में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यूनिकॉर्न ( Unicorn) कंपनी Delhivery का आईपीओ ( Intial Public Offering) इसी वर्ष 487 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था. लेकिन अब आईपीओ प्राइस से भी Delhivery का शेयर नीचे जा फिसला है. आईपीओ प्राइस लेवल से शेयर 21 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 5235 करोड़ रुपये जुटाये थे.
Source: IOCL





















