एक्सप्लोरर
अटल पेंशन योजना में हो सकते हैं बदलाव, जानें इनके बारे में
उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन पाते हैं.

नई दिल्लीः उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन पाते हैं. जानें, अटल पेंशन योजना में क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं.
- फाइनैंस मिनिस्ट्री अटल बिहारी पेंशन योजना में कई बड़े बदलाव की योजना बना रही है. इसमें सबसे पहले तो ये कि पेंशन की उम्र 60 से घटाकर 50 करने पर विचार किया जा रहा है.
- फिलहाल इस स्कीम के तहत लोगों को 1 हजार से 5 हजार तक की मंथली पेंशन मिलती है जिसे अब 10 हजार करने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी ये प्रस्ताव सरकार को दिया गया है लेकिन ये लागू होंगे या नहीं, ये सरकार पर निर्भर करता है.
- आपको बता दें, अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल तक की उम्र के लोग एनरोल कर सकते हैं.
- इसके अलावा सभी किसानों, दुकानदारों और अन्य लोगों के लिए चलाई जा रही स्कीम को अटल बिहारी पेंशन योजना में सम्मिलित करने का विचार पेश किया है. इससे पेंशन से संबंधित सभी स्कीमें सिंगल रेगुलेटरी अथॉरिटी में आज जाएंगी जिससे लोगों को किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा.
- इतना ही नहीं, नेशनल पेंशन स्कीम पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट को भी डबल पर यानि 50 हजार से 1 लाख करने पर विचार किया जा रहा है.
ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















